छत्तीसगढ़
बाल विकास परियोजना बेमेतरा मे दावा आपत्ति आमंत्रित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/12/Screenshot_2020-12-03-20-44-54-93.jpg)
बाल विकास परियोजना बेमेतरा मे दावा आपत्ति आमंत्रित
देव यादव बेमेतरा 03 दिसम्बर 2020-बाल विकास परियोजना बेमेतरा मे रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका नियुक्ति हेतु 04 दिसम्बर से 14 दिसम्बर 2020 तक दावा आपत्ति स्वीकार किया जावेगा। दावा आपत्ति बाल विकास परियोजना कार्यालय बेमेतरा मे कार्यालयीन समय 10ः30 से 5ः30 बजे तक अवकाश को छोड़कर जमा किया जा सकता है। 14 दिसम्बर 2020 की शायं 5ः30 बजे के पश्चात दावा आपत्ति स्वीकार नही किया जावेगा।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव मो 9098645395