ICMR-NICED ने बंगाल से वापस लिए दोषपूर्ण कोविड-19 जांच किट | ICMR withdraws defective Covid19 test kits consignment from Bengal after complaint | nation – News in Hindi


दोषपूर्ण किट को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) द्वारा प्रदान की गई किट से बदल दिया गया है.
पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Govenment) ने आरोप लगाया कि राज्य में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की नोडल एजेंसी एनआईसीईडी द्वारा एक पखवाड़े पहले आपूर्ति कोविड-19 जांच किट (Covid-19 Test Kit) ‘‘परोक्ष तौर पर दोषपूर्ण’’ थी क्योंकि उसमें अनिर्णायक जांच परिणाम आते थे.
बंगाल सरकार ने लगाया आरोप
पश्चिम बंगाल सरकार ने आरोप लगाया कि राज्य में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की नोडल एजेंसी एनआईसीईडी द्वारा एक पखवाड़े पहले आपूर्ति कोविड-19 जांच किट ‘‘परोक्ष तौर पर दोषपूर्ण’’ थी क्योंकि उसमें अनिर्णायक जांच परिणाम आते थे जिससे जांच बार-बार करनी पड़ती थी और इससे डायग्नोसिस में देरी होती थी. आईसीएमआर-एनआईसीईडी प्राधिकारियों ने कहा कि यह संभव हो सकता है क्योंकि किट को मानकीकृत नहीं किया गया है और वह इस मामले पर ‘‘बहुत गंभीरता से’’ विचार कर रहा है.
अधिकारी ने कहा कि इन सामग्री (किट) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन की मंजूरी प्राप्त थी, लेकिन यह पता चला कि ये किट 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर रखे जाने पर त्रुटिपूर्ण परिणाम दिखाती हैं. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 392 मामले सामने आए हैं जबकि इससे अब तक 15 मौतें हुई हैं.
आईएमसीटी को लेकर तनातनी जारी
वहीं तृणमूल कांग्रेस ने अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दलों (आईएमसीटी) के पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस प्रभावित जिलों के दौरे को ‘‘एडवेंचर टूरिज्म’’ करार देते हुए पूछा कि ये दल उन राज्यों में आकलन के लिए क्यों नहीं गए जहां कोविड-19 के मामले और प्रभावित इलाके अधिक हैं. ‘जूम’ ऐप पर एक संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सुदीप बंदोपाध्याय ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दल के यहां पहुंचने के करीब तीन घंटे बाद इसकी जानकारी दी गई, जो कि अस्वीकार्य है.
ओ ब्रायन ने कहा, ‘‘ आईएमसीटी दल ‘एंडवेंचर टूरिज्म’ पर है. मुख्यमंत्री को दल के यहां पहुंचने के तीन घंटे बाद इसकी जानकारी दी गई.’’ उन्होंने केंद्रीय दलों के गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश ना जाने पर भी सवाल उठाए, जहां कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले और प्रभावित इलाके हैं.
ये भी पढ़ें :-
कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्मार्टफोन से लगाएं संपर्कों का पता: वैज्ञानिक
देश में 41% गरीब परिवारों के पास एक कमरे का घर, कैसे होगी इतनी बड़ी आबादी की सोशल डिस्टेंसिंग!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 21, 2020, 6:38 PM IST