दीपावली दिन हुई बाईक व स्कूटी की भीडंत में घायल युवती शारदा नाग की रायपुर में इलाज के दौरान मौत
केशकाल। दीपावली के दिन एक ओर लोग जहाँ त्यौहार मनाने की तैयारियो में लगे रहे वहीं इस त्यौहार के ही दिन 14 नवम्बर की शाम करीब 5 बजे केशकाल पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघनपुर के आश्रित ग्राम गुलबापारा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 जो आंवरी व अरण्डी की तरफ की गेट चैराहे पर केशकाल से अपने स्कूटी क्रं. सीजी 17 बी 1494 एवं नारायणपुर से अमोडा (कांकेर) तरफ जा रही मोटरसायकल हीरो स्पलेयंडर क्रं. सीजी 17 बी 9033 के बीच जबरदस्त टक्कर होने पर स्कूटी सवार युवती कु. शारदा नाग पिता नारायण सिंह नाग निवासी टेंगापारा धनोरा तहसील केशकाल एवं मोटर सायकल सवार व्यक्ति दिनेश चक्रधारी पिता रमेसिंह चक्रधारी उम्र 35 वर्ष ग्राम रिसेवाडा पोस्ट अमोडा, तह. नरहरपुर जिला कांकेर को गंभीर रूप से घायल हो गये थे, दोनो को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल लाया गया था, जिसके बाद गंभीर हालत को देखते हुये दोनो को मेकाहारा रायपुर रिफर किया गया था। गंभीर शारदा व दिनेश का मेकाहारा रायपुर में कोमा की स्थिति में इलाज लगातार जारी था। लेकिन स्थिति में कोई सुधार नही होने से केशकाल के ग्राम टेंगापारा धनोरा निवासी शारदा नाग की सप्ताह भर पहले मेकाहारा अस्पताल रायपुर में दर मृत्यु होने की जानकारी इनके परिवार सूत्रों से प्राप्त हुआ है। वहीं मोटरसाइकिल सवार दिनेश चक्रधारी की भी हालत अभी तक गंभीर व नाजुक होने की जानकारी मिली है।
http://sabkasandesh.com/archives/87563
http://sabkasandesh.com/archives/87796
http://sabkasandesh.com/archives/87108
http://sabkasandesh.com/archives/87116