वृहद लोक अदालत में चेक बाउंस के कई प्रकरणों का किया गया निपटारा

दुर्ग । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देश पर शनिवार को दुर्ग न्यायालय में वृहद लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में चेक बाउंस से संबंधित कई लंबित प्रकरणों को आपसी राजीनामा से निपटारा किया गया। लंबित प्रकरणों के निपटारे से दोनों पक्षों के चेहरे में खुशियाँ स्पष्ट नजर आई हैं। जिलेभर से प्रकरण से संबंधित लोग सैकड़ों की संख्या में वृहद लोक अदालत में शामिल हुए। जिससे न्यायालय परिसर में भीड़भाड़ का आलम रहा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि वृहद लोक आदालत में चेक बाउंस से संबंधित 9917 प्रकरण रखे गए थे। जिनमेंं से कई प्रकरणों का आपसी राजीनामा से निराकरण किया गया। लोक अदालत के लिए 23 खंडपीठ बनाई गई थी। जिनमें दुर्ग न्यायालय में 21, भिलाई व पाटन न्यायालय में एक-एक खंडपीठ शामिल है। इन न्यायालयों में लोक अदालत प्रात: 10 बजे शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक चला। जिसमेें चेक बाउंस प्रकरण से संबंधित दोनों पक्ष के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। अधिवक्तताओं ने भी लोक अदालत मेंं अपने दायित्वों का निर्वहन किया।