एटीएम से पैसे निकालने वाले दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार,
जगदलपुर। शहर के एटीएम मशीनों से रुपए गायब होने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि पुलिस के गिरफ्त में आये दोनों आरोपी up के जौनपुर के रहने वाले है एक आरोपी MBA का छात्र तो वही एक अन्य नामी कॉलेज से ग्रेजुएट है।
मामले का खुलासा करते हुवे बस्तर एसपी दीपक झा ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 23 नवंबर को
कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाया गया कि करीब सवा करोड़ रुपए की रकम एटीएम से निकाली गई इस रकम की एंट्री मशीन में नहीं दिखा रही है। बैंक अफसरों ने जब एटीएम के हिसाब का मिलान किया तो ये गड़बड़ी सामने आई है इसपर कार्यवाही करते हुवे टीम गठित की गई इस टीम को एएसपी ओपीशर्मा मार्गदर्शित कर रहे थे और टीआई एमन साहू लीड कर रहे थे। जाँच पड़ताल में सामने आया आरोपी छत्तीसगढ़ के बाहर के है और इनका एक गैंग है जो इस तरह के मामले में सक्रीय है टीम जब इस आरोपियों को गिरफ्तार करने तब वो फ़्लाइट से दिल्ली निकाल गए थे और दिल्ली से अन्य जगह जा रहे थे दिल्ली पुलिस की मदद से आरोपियों को एयरपोर्ट से पकड़ा गया व ट्रांजिट रिमांड में उन्हें बस्तर लाया गया है जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 47 खातों और 28 एटीएम का उपयोग कर करीब सवा करोड़ रुपए की रकम निकाल ली है। आरोपी एटीएम के तकनीकी खामी का फायदा उठाकर पैसे निकाल लेते थे। आरोपीयो पर किसी को शक ना हो इस लिए वो केवल दस दस हजार रुपये ही एटीएम से निकाला करते थे और किसी को भनक तक नही लगती थी आरोपी जगदलपुर में यह काम करीब तीन महीने से कर रहे थे आरोपी केवल एसबीआई की एनसीआर कम्पनी की मशीन का ही उपयोग करते थे आरोपियों से पुलिस ने 5 नग मंहगे मोबाइल फोन, दो लाख नकद, पासबुक, चैकबुक व अन्य सामान बरामद किए है।