विधायक पंडरिया छः नवीन धान खरीदी केंद्रों का किया शुभारंभ
।। विधायक पंडरिया छः नवीन धान खरीदी केंद्रों का किया शुभारंभ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
छत्तीसगढ़ शासन के किसान हित में किए जा रहे कार्य के विस्तारीकरण को लेकर पंडरिया के प्रथम महिला विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के द्वारा 1 दिसंबर को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कामठी, रमतला, बोर्डतरा खुर्द, मउहामड़वा, कुआमालगी , एवं पटूवा नवीन सेवा सहकारी समिति व धान खरीदी केंद्रों का उद्घाटन किया । इन सभी धान खरीदी केंद्रों में 7 से 10 गांव के किसान भाई अपने धान का विक्रय समुचित ढंग से कर सकेंगे। विभिन्न धान खरीदी केंद्रों में विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि धान खरीदी केंद्रों के विस्तारीकरण राज्य सरकार के योजना में है, ताकि किसानों को अधिक से अधिक सरकार के द्वारा सुविधा मुहैया कराया जा सके। क्षेत्र के किसान भाइयों के समस्या से पूरी तरह परिचित श्रीमती चंद्राकर अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए उपरोक्त छः केंद्रों का उद्घाटन कर किसान भाइयों के भविष्य गत समस्या से उन्हें निजात दिलाने हेतु किसान के पक्ष में अच्छी पहल की है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की राज्य सरकार का गड़बो नवा छत्तीसगढ़ का परिचय देते हुए हमें किसान भाइयों के हित में काम करके उदाहरण पेश करना है। श्रीमती चंद्राकर नवीन सेवा सहकारी समिति के उद्घाटन कार्यक्रम में अंतिम पड़ाव ग्राम पंचायत पटूवा का केंद्र रहा , जिसका पंजीयन क्रमांक 215 अंकित किया गया है। यहां के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि मनहरण लाल चंद्राकर, हरेंद्र चंद्राकर, धनसिह राजपूत मुंबई, श्रवण चंद्राकर, अध्यक्षता बद्री चंद्रवंशी नोडल अधिकारी जिला सेवा सहकारी समिति कबीरधाम छत्तीसगढ़, साथ में पटूवा केंद्र के प्रभारी सुखनंदन चंद्राकर की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।
जिसका आयोजन ग्राम पंचायत पटूवा सरपंच श्रीमती संतोषी राजेश्वर चंद्राकर उपसरपंच अदुराम यादव, पंच ददुवा चंद्राकर, चिंता चंद्राकर एवं ग्राम पंचायत पटूवा रहे। यहां के कार्यक्रम में श्रीमती चंद्राकर अपने उद्बोधन में कहीं की हमें जनता की हित की भावना से जनता का सच्चे हितैषी बनकर कार्य करने की प्रणाली अपनाना होगा। जनता का पूर्णतः भलाई करते हुए गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में विकास की गंगा बहानी होगी । उन्होंने अपने उद्बोधन में यह भी कहीं की छत्तीसगढ़ सरकार माननीय भूपेश बघेल जी के योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी इन सब में शासन के साथ ही साथ आम नागरिक का भी सहयोग बहुत जरूरी है जिससे हम छत्तीसगढ़ को देश में एक नया आयाम देने में सक्षम साबित हो सके । इस उद्घाटन में उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि इस केंद्र के उद्घाटन से ग्राम पटूवा, जैतपुरी, खैरातुलसी, बमाईपुर, बहबलिया, आमादह, पवार्जली, और पचधार इन सभी ग्रामों के किसान भाइयों को सुविधा मिलेगी। विशिष्ट अतिथि हरेंद्र चंद्राकर ने भी अपने उद्बोधन में शासन के किसानों एवं आम जनता के प्रति करा रहे सुविधा मुहैया को लेकर आभार व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत मरका से लेकर धौराबंद, पटुवा होते हुए महली तक के रोड नवीन सड़क निर्माण के कार्यों को लेकर भी सरकार का प्रशंसा कर क्षेत्र वासियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके हित में किए जा रहे कार्यों की का जिक्र किया । वहीं पर ग्राम पंचायत पटूवा वासियों ने भी अपने ग्राम में खरीदी केंद्र का शुभारंभ एवं स्वीकृति को लेकर विधायक श्रीमती चंद्राकर का आभार जताया। कार्यक्रम में राजेश्वर चंद्राकर, अदुराम यादव, चिंताराम चंद्राकर, ददुवा चंद्राकर, सरजू चंद्रवंशी, संतोष पटेल ,राधेलाल चंद्रवंशी , निर्मल चंद्रवंशी, सुरेश चंद्रवंशी, छत्रपाल चंद्रवंशी, देवनाथ चंद्रवंशी, बोहित मानिकपुरी, श्रीराम यादव, वेदप्रकाश चंद्राकर के साथ ही साथ समस्त ग्रामवासी गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पटूवा के अध्यक्ष हीराराम यादव ने समस्त अतिथियों एवं उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया ।।