छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीएम भूपेश बघेल आज करेंगे 4 करोड़ 75 लाख के विकास कार्य का लोकार्पण, महापौर की पहल से बापूनगर तालाब सौंदर्यीकरण और श्रीराम चौक ग्राउंड का किया जीर्णोंधार:CM Bhupesh Baghel will inaugurate the development work of 4 crore 75 lakh today, beautification of Bapunagar pond and renovation of Shri Ram Chowk Ground with the initiative of the Mayor

भिलाई। नगर निगम भिलाई द्वारा 2 दिसंबर को लोकार्पण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल होंगे। सीएम श्री बघेल के करकमलो द्वारा 2 दिसंबर की शाम 5.25 बजे नगर निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 29 बापूनगर तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य एवं वार्ड क्रमांक 34 श्रीराम चौक (अंडा चौक) ग्राउंड में हाई मास्क एवं मूलभूत विकास कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। 4 करोड़ 75 लाख की लागत से महापौर व भिलाई नगर विधायक श्री यादव द्वारा कराए गए विकास कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम में महापौर परिषद के सभी सदस्य, समस्त एल्डरमेन एव सभी पार्षदगण सहित क्षेत्र के नागरिक शामिल होंगे। गौरतलब है कि भिलाई के युवा महापौर देवेंद्र यादव की पहल से खुर्सीपार क्षेत्र की जनता की वर्षों पूरानी मांगों को पूरा करते हुए वार्ड क्रमांक 29 बापूनगर तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य किया गया है। साथ ही खुर्सीपार क्षेत्र के खिलाडयि़ों के हित और बेहरत भविष्य को देखते हुए महापौर श्री यादव ने श्री राम चौक मैदान में हाई मास्क एवं मूलभूत विकास कार्य कराया है। ताकि क्षेत्र के खिलाडयि़ों को अभ्यास करने के लिए टाउन शिप के मैदान तक जाने की आवश्यकता न पड़े। खिलाडयि़ोंं को उन्हीं के क्षेत्र में बेहतर अभ्यास के लिए मैदान मिल सकेगा। क्षेत्र के खिलाड़ी लंबे समय से मांग कर रहे थे, खिलाडिय़ों की भावनाओं और जरूरत को देखते हुए महापौर श्री यादव ने पहल करते हुए श्री राम चौक मैदान में बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। अब यहां रात में भी खिलाड़ी अपने खेल का अभ्यास कर सकेंगे। लोकार्पण के 1 दिन पूर्व महापौर एवं भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव तथा निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया! इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल, प्रभारी मुख्य अभियंता सत्येंद्र सिंह, उपायुक्त अशोक द्विवेदी एवं तरुण पाल लहरें, जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, कार्यपालन अभियंता संजय बागड़े, सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर, उप अभियंता प्रकृति जगताप सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे!

Related Articles

Back to top button