छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी ने दी अपने सेवानिवृत्त कार्मिकों को भावभिनी विदाई:BSP bid farewell to its retired personnel

बीएसपी से 5 कार्यपालक एवं 46 गैर-कार्यपालक सेवानिवृत्त।नवम्बर में कुल 51 कार्मिक व अधिकारी हुए सेवानिवृत्त।

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के सम्मान में इस्पात भवन में गरिमामयी विदाई कार्यक्रम आयोजन किया गया। बीएसपी के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन  एस के दुबे ने नवम्बर महीने में सेवानिवृत्त होने वाले संयंत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भावभिनी विदाई दी। विदित हो कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सादे रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाता है।इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एस के दुबे ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में संयंत्र की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संयंत्र के निष्पादन को नित नई ऊँचाई प्रदान करने में इन अधिकारियों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। मैं उनके व उनके परिवार के स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना करता हॅँू। इस दौरान श्री दुबे ने इन अधिकारियों को सेवा प्रमाणपत्र प्रदान किया। नवम्बर महीने में बीएसपी की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों में महाप्रबंधक परियोजनाएँ विजय मैराल, सहायक महाप्रबंधक (मर्चेन्ट मिल) लिखनलाल रात्रे, वरिष्ठ प्रबंधक एचआरडीसी सुश्री कंचन लता मेश्राम, वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस-2) जयंत कुमार पिल्लई एवं वरिष्ठ प्रबंधक (एसएमएस-2)राजेश कुमार चावरे शामिल हैं। इसी कड़ी में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से नवम्बर, 2020 में सेवानिवृत्त हो रहे गैर-कार्यपालकों को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें संयंत्र के विभिन्न विभागों व सभागारों से विदाई दी गई।  सादे रूप में आयोजित इन सेवानिवृत्ति विदाई कार्यक्रम में प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा अलग-अलग दिनों व समय पर आमंत्रित कर कार्मिकों को विदा किया गया। नवम्बर माह में बीएसपी से कुल 51 कार्मिक हुए सेवानिवृत्त। जिसमें 5 कार्यपालक एवं 46 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button