मरवाही के ग्राम सिवनी में धान विक्रय केंद्र हुआ प्रारंभ
स्थान :सिवनी मरवाही
संवाददाता :चंद्रेसन pataske
: मरवाही के ग्राम सिवनी में धान विक्रय केंद्र हुआ प्रारंभ
मरवाही के ग्राम सिवनी में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सिवनी में किसानों के धान विक्रय केंद्र सेवा प्रारंभ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो की उपस्थिति में संपन्न हुआ, सिवनी प्रबंधक शेष नारायण दुबे ने कहा 1534 किसानों का पंजीयन हुआ है जिसमे 9 किसानों का टोकन सफलतापूर्वक प्राप्त हुआ है , जिसमें 795 क्विंटल लेने का आज लक्ष्य है, धान विक्रय करने की पूरी व्यवस्था कर लिया गया है,₹2500क्विंटल प्राप्त करने के लिए सभी किसान बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे है,
वहीं मुख्य अतिथि जिला जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रों ने कहा किसानों के लिए धान विक्रय किसानों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है, पिछले साल की अपेक्षा इस बार पैदावार बहुत अच्छी हुई है, माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वकांक्षा है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार धान की खरीदी ज्यादा की जाएगी,
गौरतलब है कि कोरोना काल को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के द्वारा पूरी व्यवस्था के साथ मुस्तैदी से तैयारी कर ली गई है, साथ ही बिचौलियों को अंकुश लगाने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा नजर रखी गई है, किसानों के हित और संवर्धन के लिए शासन के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिससे किसानों की मेहनत का उचित प्रतिफल प्राप्त हो सके,
शेष नारायण दुबे प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिवनी
02 शुभम पेंद्रो, जिला पंचायत सदस्य
:-03सुरेश राय ,किसान
04 मदन मोहन राय किसान
1+1+1+1+1+1=06