विभिन्न लंबित मांगो के लेकर सडक पर उतरे प्रदेश के पटवारी संघ
विभिन्न लंबित मांगो के लेकर सडक पर उतरे प्रदेश के पटवारी संघ ।
राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ जिला शाखा कबीरधाम द्वारा आज दिनांक 1 दिसम्बर को प्रांतीय आव्हान पर 9 सूत्रीय मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन राजमहल चौक कवर्धा में किया गया।
ज्ञात हो कि राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ अपने विभिन्न मांगों को लेकर तीन चरणों मे आंदोलन कर रही है।पहले चरण के तहत 1 दिसंबर को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय में, दूसरे चरण में 2 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक काली पट्टी लगाकर कार्य एवं अंतिम चरण में यदि मांगो पर उचित पहल नही किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।
आज एक दिवसीय हड़ताल में जिले के सभी पटवारी उपस्थित रहे।प्रांतीय सह सचिव सतीश चंद्राकर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष निर्मल साहू, जिला अध्यक्ष कबीरधाम गेंदुराम मरावी, एवं जिला सचिव मनोज बाँधेकर के अगुवाई में जिले के सभी पटवारी अपने मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन हेतु उपस्थित रहे।।
प्रमुख मांगे :-
भुइँया की समस्याओं को दूर करते हुये भुइँया संचालन हेतु संसाधन की मांग, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति ,विभागीय चांज बिना एफ आई आर दर्ज न हो ,विभिन्न भत्तो मे बढोतरी ,वेतन विसंगति दूर करना आदि।
पटवारियों का विभिन्न मांगो को लेकर किये जा रहे हडताल का समर्थन कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला अध्यक्ष श्री दिलीप चंद्रवंशी द्वारा धरना स्थल में उपस्थित होकर किया गया।