प्लांट के भीतर से चोरी की आयरन बिलेट लेकर निकल रहा ट्रक चालक पकड़ाया
भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर से चोरी का आयरन बिलेट लेकर निकल रहे एक ट्रक चालक को सीआइएसएफ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने चोरी की बिलेट और ट्रक जब्त कर आरोपी के खिलाफ चोरी की धारा के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि बीएसपी में तैनात सीआइएसएफ के आरक्षक मो. असरफ पाला ने गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे एक ट्रक सीजी-07 सी 3666 में चोरी का 270 किलो आयरन बिलेट छिपाकर रखा। आरोपी ट्रक में वंदना इस्पात लिमिटेड के लिए स्लैब लेने प्लांट गया था और उसने स्लैब के नीचे ही आयरन बिलेट छिपाकर रखा था। जब सीआइसएफ के जवानों ने ट्रक का वजन करवाकर उसकी तलाशी ली तो चोरी का बिलेट पकड़ा गया। सीआइएसएफ ने ट्रक चालक खुर्सीपार जोन-2 निवासी आरोपी शिव कुमार पाल (23) को ट्रक और चोरी के बिलेट के साथ भट्ठी पुलिस को सौंपा है। बरामद किए गए आयरन बिलेट की कीमत 8,300 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी जो ट्रक लेकर प्लांट में गया था, वह हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी हथखोज की है।