प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु कृषकों से अपील
समाचार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हेतु कृषकों से अपील
बेमेतरा 01 दिसम्बर 2020-जिला-बेमेतरा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कृषकों का पंजीयन अनवरत चालू है। उक्त योजना में जिले के कृषकों का पंजीयन कर उन्हे योजनानुसार 6000 रू. वार्षिक दर पर किस्त की राशि सीधे उनके खाते में भेजकर लाभान्वित किया जा रहा है। वर्तमान में अभी भी जिले के कुछ ऐसे मूल कृषक भी है जिन्होने योजनान्तर्गत अपना पंजीयन नही कराया है। ऐसे अपंजीकृत कृषक पंजीयन हेतु अपना मूल दस्तावेज जैसे ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक की छायाप्रति को साथ ले जाकर अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में तत्काल अपना पंजीयन करवा सकते है। साथ ही पूर्व से पंजीकृत जिन कृषकों को किसी कारणवश योजनान्तर्गत किस्त की राशि प्राप्त न हो रही हो वो अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जाकर तत्काल अपने पंजीयन में सुधार करवा सकते है ताकि वे कृषक भी योजना का लाभ उठा सकें।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ से देव यादव की खबर मो 9098647395