अमात गोंड समाज सर्कल फिंगेश्वर का वार्षिक सम्मेलन बैठक संपन्न Annual conference meeting of Amat Gond Samaj Circle Fingeshwar concluded

* *अमात गोंड समाज सर्कल फिंगेश्वर का वार्षिक सम्मेलन बैठक संपन्न**

*मड़ेली-छुरा/* – अमात् गोंड समाज का वार्षिक सम्मेलन 20/02/2022 दिन रविवार को ग्राम बोड़राबाँधा (ब) छुरा मे आयोजित किया गया जिसमे सर्कल के सभी 11 गावों से महिला, पुरुष, युवा उपस्थित हुए सर्व प्रथम बैठक का प्रारंभ प्रकृति शक्ति बड़ादेव की पूजा- अर्चना तथा आरती के साथ प्रारंभ किया गया गोंडी संस्कृति का पालन करते हुए बैठक मे चर्चा प्रारंभ राजअध्यक्ष स्व. तिरु. हिराधर नागेश जी को श्रद्धांजलि देते हुए उपस्थित सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन धारण किया गया तत्पश्चात सर्कल अध्यक्ष तिरु. ईश्वर ठाकुर जी ने अपने उदबोधन मे कहा की समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी को संगठित होकर कार्य करना होगा एवं युवाओ को समाज के रीति- नीति संस्कृति से जुड़ कर के कार्य करना होगा इस प्रकार युवाओ को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा आगे का भविष्य है कर्मचारी प्रकोष्ठ के सचिव महोदय तिरु. चनेश्वर नागेश जी ने समाज को अशिक्षा, नशाखोरी, एवं इसके दुषपरिणाम के बारे मे समाज को संबोधित किया इसके बाद उपस्थित सदस्यों मे से युवा प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ के द्वारा अपने अपने विचार एवं आय- व्यय का लेखा जोखा समाज के सामने प्रस्तुत किया तत्पश्चात सर्कल सचिव तिरु. सचिव महोदय जी तिरु. खेलन नागेश जी के द्वारा वार्षिक आय- व्यय का लेखा जोखा का विवरण दिया गया इसके बाद समाज प्रमुख द्वारा समाज के प्रतिभाशाली छात्र को सम्मानित किया गया जिसमे 10 वी और 12 वी के छात्र शामिल थे और समाज मे रिक्त पदाधिकारी का चयन किया जिसमे *राज अध्यक्ष- तिरु. बलदाऊ राम नेताम जी, सर्कल उपाध्यक्ष- तिरु. निर्मल सिंह जगत जी, एवं महामंत्री- तिरु. निर्मल सिंग नेताम जी महासचिव- तिरु. भानुप्रताप नागेश जी को चुना गया साथ ही साथ बीते कुछ वर्ष पहले देश की सेवा करते हुए बीजापुर हमले मे शहीद हुए वीर जवान स्व. तिरु. सुख सिंग फरस जी की धर्म पत्नी तिरुमाय सेवंतीन बाई फरस जी जो की बोड़राबाँधा गाँव की बेटी को है को भी सम्मानित किया गया बैठक के अंतिम चरण मे टूकेश नेताम,के द्वारा संबोधित करते हुए समाज के नवनिर्मित पदाधिकारीओ का स्वागत समाज प्रमुख व महिला प्रमुख द्वारा किया गया उपस्थित सर्कल पंचगण यशवंत ठाकुर,कृष्णा सिंह, दिनेश नागेश, गिरधर सिंह नेताम,संतोष नेटी, पवन लाल, बाबू लाल,शेर सिंह नेटी, पुराणिक लाल, चैतराम, लिखन, सुरेंद्र सिंह ,नेमुचंद,रामभरोसा, बुधराम जी ,कर्मचारी प्रकोष्ठ निर्मल सिंह नेताम, भूषण लाल नागेश चनेश्वर नागेश,युवा प्रकोष्ठ चमन लाल नेताम ,कुलेश्वर नेताम, टुकेश नेताम, रेवा नागेश, रूद्र नागेश, सोहन नागेश,आत्मा नेताम,तुलेश नागेश,श्रवण,करण ठाकुर, हिरु नागेश,देवकरण जगत,श्रवन नेटी,डीगेश्वर टुकेश्वर नेटी,बेदुराम,एमेश,पवन लाल,राजकुमार,राजेश,चैन सिंह,भुनेश्वर कुंजाम,खिलेश,कोमल,ईश्वर, इत्यादि उपस्थित थे।

