रायपुर । राजधानी रायपुर में एक होटल में काम करने वाली युवती के पूर्व प्रेमी ने उसकी अश्लील फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर दी है जिसके बाद युवती ने तेलीबांधा थाना पहुँच आरोपी प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है । युवती ने पुलिस को बताया है कि 2 वर्ष पहले उसका युवक के साथ प्रेम प्रसंग था, उसी दौरान प्रेमी ने उसकी अश्लील फोटो खींची थी । उसने बताया है कि फिलहाल उसकी प्रेमी से 3 महीनों से कोई बातचीत नहीं हुई है, जिसके बाद प्रेमी ने अपनी ई-मेल आईडी के माध्यम से युवती को अश्लील फोटो भेजी थी, जिस पर युवती ने युवक को फ़ोन कर इस प्रकार का कृत्य करने से मना किया ।
घटना 26 नवंबर की है जब पीड़िता को उसके एक परिचित ने फ़ोन कर युवती की ही फेसबुक आईडी से अश्लील फोटो अपलोड होने की जानकारी दी जिसके बाद प्रेमी से पूछने पर उसी ने फ़ोटो पोस्ट करना बताया है । फिलहाल पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।