कैलाश-मानसरोवर के लिए खुला नया रास्ता, यात्रा में अब 3 की बजाए लगेगा एक हफ्ता | kailash mansarovar yatra Rajnath Singh Video conferencing Uttarakhand making new road | nation – News in Hindi


उत्तराखंड के रास्ते अब हो सकेगी कैलाश मानसरोवर की यात्रा (फाइल फोटो)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शुक्रवार को पिथौरागढ़ धारचूला से लिपुलेख को जोड़ने वाली सड़क का वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video conferencing) के जरिए उद्घाटन किया.
राजनाथ सिंह ने पिथौरागढ़ से गुंजी तक 9 वाहनों के काफिले को रवाना कर 75.54 किलोमीटर सड़क को खोले जाने की घोषणा की. परियोजना ‘हीरक’ के मुख्य अभियंता विमल गोस्वामी ने बताया कि इस काफिले में चार छोटे वाहन और सीमा सडक संगठन (BRO) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के कुछ वाहन शामिल थे.
दशकों पुराना सपना हुआ साकार
उद्घाटन के बाद रक्षा मंत्री ने कहा, ‘कैलाश मानसरोवर जाने वाले श्रद्धालुओं की मुश्किलें अब आसान हो गई हैं. अब श्रद्धालु तीन सप्ताह की यात्रा एक ही हफ्ते में पूरी कर सकेंगे. इसके साथ ही स्थानीय लोगों और तीर्थ यात्रियों का दश्कों का सपना साकार हो गया है.’ 17 हजार से ज्यादा फीट की ऊंचाई पर 80 किलोमीटर लम्बी यह रोड कैलाश मानसरोवर को जोड़ने वाले लिपुलेख तक जाएगी.
At present, the travel to Kailash Mansarovar takes around two to three weeks through Sikkim or Nepal routes. Lipulekh route had a trek of 90 Km through high altitude terrain and the elderly yartris faced lot of difficulties. Now, this yatra will carried out using vehicles.
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) May 8, 2020
नितिन गडकरी ने की थी घोषणा
केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले साल इस मार्ग को अप्रैल 2020 तक पूरा करने की घोषणा की थी. गोस्वामी ने बताया कि बूंदी से आगे तक का 51 किलोमीटर लंबा और तवाघाट से लेकर लखनपुर तक का 23 किलोमीटर का हिस्सा बहुत पहले ही निर्मित हो चुका था, लेकिन लखनपुर और बूंदी के बीच का हिस्सा बहुत कठिन था और उस चुनौती को पूरा करने में काफी समय लग गया.
2008 में शुरू हुआ था सड़क का निर्माण
इस सड़क का निर्माण 2008 में शुरू हुआ था और उसे 2013 तक पूरा होना था लेकिन नजांग और बूंदी गांव के बीच बहुत कठिन क्षेत्र होने के कारण इसमें विलंब होता चला गया. सड़क का उदघाटन होने के बाद लिपुलेख दर्रे के जरिए होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा भी श्रद्धालुओं के लिए बहुत सुविधाजनक हो जाएगी जो दर्शन करने के बाद एक दिन में ही भारत लौट सकते हैं.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद हादसा: 150 रोटियां लेकर घर के लिए निकले थे 20 मजदूर, 16 का बना आखिरी सफर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 8, 2020, 8:38 PM IST