कार्यकर्ताओं मिलेसहयोग से जनसेवा हेतु नई ऊर्जा मिली है: विजय बघेल

भिलाई-दुर्ग। भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने हनुमान जयंती के अवसर पर सेक्टर 5 स्थित और चरोदा स्थित भगवान हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की । विजय बघेल ने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में सबसे पहले ग्राम ढाबा फिर साकरा, पंचदेवरी ,कपसदा, अकोला, मलपुरी कला,ओटेबन्द ,अछोटी, मुरमुंदा, लिमतरा,नारधा (रुक्टवडऩाथ) विद्युत मंडल चैक, दुर्गा चैक ,शिवपुरी, सुरडुंग,अकलोरडीही , हथखोज बस्ती,जरवाय, उमदा, पथ, दादर में आम जनता से सतत आर्शीवाद लेने के पश्चात चरोदा से भिलाई-3 तक रोड शो के पश्चात भिलाई -3 बाजार चैक से नुक्कड़ सभा में शामिल हूए। बेहद गर्म मौसम और तपती दोपहरी के बावजूद जनसम्पर्क और सभा में हजारों जनसमुदाय विजय बघेल को आर्शीवाद देने एवं सुनने उपस्थित रहा।
श्री बघेल ने अपने संबोधन में विजय बघेल ने कहा कि,मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं मतदाता साथियों का अपार स्नेह, प्रेम, सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है. जो मुझे जनसेवा एवं राष्ट्रसेवा के लिए निरंतर प्रेरित करती है.तपती दोपहरी ही नही सामान्य दिनो में भी राजनीतिक दलो के लिए चुनाव के समय भीड़ जुटाना आसान नही होता । इस समय राजनीतिक दलो की जो गर्ज व जरूरत होती हैं मतदाताओ को भी यह मालूम होता हैं ऐसे मे किसी भी राजनीतिक दल के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनका इतराना स्वाभाविक है। दुर्ग संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल इस मामले में अभी स्वयं को भाग्यशाली समझते हैं । नामांकन दाखिल करने के पहले से उनका जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम चल रहा हैं । वे यह देखकर भावविभोर हो उठते हैं कि वे जहॉ भी जाते हैं कम सूचना के बावजूद वहॉ ग्रामीणो स्थानीय रहवासियों की भारी भीड़ जुटती हैं। वे कहते है मैं काफी भाग्यशाली ह2ङ्ख कि कार्यकर्ताओ और जनता का ऐसा स्नेहिल सहयोग मिल रहा हैं।
इस समय हनुमान जयंती भी हैं । भगवान श्री राम और हनुमान जी का कैसा स्नेह सम्बंध रहा हैं यह पूरी दुनिया के लोंगो के दिलो में समाया हुआ है। भगवान श्री राम ने हनुमान जी के महत्व को बताते हुए कहा है कि कपीस के ऋण से हम कभी उहरीन नही हो सकते । भगवान श्री राम हैं तो श्री हनुमान जी हैं । श्री हनुमान जी हैं तो भगवान श्री राम हैं। भाजपा प्रत्याशी श्री विजय बघेल ऐसे भावपूर्ण स्नेह का उल्लेख करते हुए कहते हैं कि यहॉ कार्यकर्ताओं से भी ऐसा ही स्नेहिल व भावपूर्ण सम्बन्ध दिख रहा हैं । कार्यकर्ताओं द्वारा मिल रहा अत्यधिक स्नेह, सहयोग व भावनाएं देखकर मन गदगद हो जाता हैं । ऐसे अगाध प्रेम से पता चलता हैं कि लोंगो का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के प्रति कितना दृढ़ निश्चय हैं । हम सब तो उनके छोटे से सिपाही और सेवक है।
कार्यकर्ताओं से मिल रहे ऐसे स्नेह से भावविभोर श्री विजय बघेल कहते हैं कि मैं यह भी जानता हॅू कि बहुत सारे ऐसे भी कार्यकर्ता हैं कि जो कि भाजपा को सत्ता में दोबारा लाने के लिए कृतसंकल्पित व अडिग़ हैं लेकिन मुझसे समय की कमी की वजह से उनसे मुलाकात नही हो पाती । ऐसे सभी कार्यकर्ताओं के प्रति मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हू। मेरी कोशिश रहेगी कि चुनाव परिणाम आने के बाद मुझे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले अपने सभी साथियों-समर्थको कार्यकर्ताओं से उनके घर पहुचकर मिलू और उन्हे गले लगाकर धन्यवाद दे सकू । उन्होने कहा कि किसी भी सगंठन में कार्यकर्ता ही सब कुछ हैं । कार्यकर्ताओं के मेहनत से ही पार्टी बनती और आगे बढ़ती है। मैं भी आज जहॉ पहुचा हॅू यह सब कार्यकर्ताओं के बदौलत ही हो सका हैं ।