कार्यालयों का निरीक्षण के लिए वार्षिक रोस्टर तैयार किया गया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2018/12/IMG_20180418_103443.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- दुर्ग राजस्व संभाग के संभागायुक्त दिलीप वासनिकर द्वारा दुर्ग सभाग के पांचों जिलों क्रमशः दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा व कबीरधाम जिले के विभिन्ना कार्यालयों का निरीक्षण के लिए वार्षिक रोस्टर तैयार किया गया है। वार्षिक रोस्टर तहत अलग-अलग महीनों में इन जिलों के कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत, अनुविभागीय कार्यालय (राजस्व), तहसील कार्यालय व उप पंजीयक कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जून 2019 में राजस्व अनुभाग कार्यालय पंडरिया, तहसील कार्यालय पंडरिया व उप पंजीयक कार्यालय पंडरिया का निरीक्षण, जुलाई 2019 में राजस्व अनुभाग कार्यालय बोडला, तहसील कार्यालय बोडला, उप पंजीयक कार्यालय कवर्धा, जनपद पंचयात बोडला एवं जनपद पंचायत कवर्धा का निरीक्षण किया जाएगा। अगस्त 2019 में जनपद पंचायत पंडरिया एवं जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा का निरीक्षण तथा सितबंर 2019 में तहसील कार्यालय सहसपुर लोहारा का निरीक्षण किया जाएगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117