जिला पंचायत के सीइओं ने डीएलसीसी की बैठक कहा स्वसहायता समूहों को अधिकाधिक क्रेडिट दें बैंक
स्वसहायता समूहों केवल तीन दिनों के बिहान बाजार में बारह लाख के उत्पाद बेचे
दुर्ग। दीवाली के पहले केवल तीन दिनों का बिहान बाजार दुर्ग जिला पंचायत में लगाया गया। इसमें बारह लाख रुपए की सामग्री बिकी। लोगों को खूब पसंद आई और अब वे यह पूछ रहे हैं कि आगे इस तरह का बाजार कब लगेगा। यह स्वसहायता समूहों की शक्ति है। इन्हें क्रेडिट देकर बैंक अपना अधिकाधिक विस्तार कर सकते हैं। यह बात जिला पंचायत सीईओ श्री स’िचदानंद आलोक ने कही। श्री आलोक ने कहा कि जिस तरह से स्वसहायता समूह नवाचार कर रहे हैं। अपने प्रोडक्ट की ब्रांडिंग कर रही है और शासन भी स्थानीय स्तर के उत्पादों को बढावा देने में लगा है इससे स्वसहायता समूहों का भविष्य काफी उज्जवल है। इसके माध्यम से बैंक भी विस्तार की नई संभावनाएं तलाश सकते हैं। सीईओ ने कहा कि पशुपालन में भी अनेक संभावनाएं पैदा हो रही हैं। प्रकरणों के आते ही इनके शीघ्रता से निपटारा किया जाने से नई संभावनाएं खुलती हैं। बड़ी बात यह है कि बिहान के महिला समूह काफी सक्रिय है। स्थानीय होने की वजह से बडा बाजार इनके लिए सहज उपलब्ध है। वे नवाचार भी कर रहे हैं। बैंक इनकी मदद करेंगे तो ये काफी आगे बढेगे। पिछला इतिहास भी देखें तो यह काफी उज्जवल है। इनमें किया गया निवेश काफी बड़े लाभ के साथ वापस आता है। बैठक में सीईओ ने प्राथमिकता सेक्टर में सबसे जयादा काम करने की जरूरत बताई। इस दौरान रिजनल मैनेजर बैंक आफ ब?ौदा श्री अरविंद काटकर, रिजनल मैनेजर एसबीआई ए जे चक्रवती, रिजनल मैनेजर सीआरजीबी सतीश कश्यप तथा लीड बैंक मैनेजर अशोक सिंह भी उपस्थित थे। सभी ने अपने संबोधन में कहा कि प्राथमिकता क्षेत्रों को आगे बढाने के लिए बैंकिंग सेक्टर प्रतिबद्ध है। आवेदनों का जल्द निराकरण किया जाएगा और स्वसहायता समूहों के माध्यम से उद्यम करने वालों को बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक पूरी मदद दी जाएगी।