खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेल अध्यक्ष ने पीएसई सम्मेलन में ‘आत्मनिर्भर भारत को साकार करने सार्वजनिक उपक्रमों को सर्वोत्तम योगदान देने दिया जोर

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के उप महाप्रबंधक जैकब कुरियन ने बताया कि सेल के साथ साथ सीआईआई पीएसई काउंसिल के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने आज पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (पीएसई) आत्मनिर्भर भारत के भविष्य विषय पर आयोजित पीएसई सम्मेलन 2020 की अध्यक्षता की। सेल अध्यक्ष ने सम्मेलन के दौरान भारतीय सार्वजनिक क्षेत्रों को देश की आत्मनिर्भरता को मजबूती प्रदान करने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रभावी और महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा, बेहतर आर्थिक प्रदर्शन के लिए आत्मनिर्भरता आज की आधारशिला है और यही कारण है कि आत्मनिर्भर भारत हमारे विचारों और कार्यों के अंदर तक समाहित हो गया है। आज का यह सम्मेलन आत्मनिर्भर भारत के इसी जज््बे को और भी आगे ले जाने के लिए आयोजित किया गया है। कोई भी सामान्य उद्योग हो या सार्वजनिक उपक्रम दोनों के लिए ही आज के समय में करो या मरो की स्थिति महत्वपूर्ण हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में भाग लेने वाली पूरी पीएसई बिरादरी और उद्योगों के प्रमुख आत्मनिर्भरता की भावना को आगे बढ़ाने में भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की क्षमताओं को अपने भरोसे और विश्वास के साथ और मजबूत बनाएं।

यह सम्मेलन वैश्वीकरण के इस युग में विभिन्न पीएसई क्षेत्रों के लिए आत्मनिर्भर भारत के जज्बे पर आधारित कई सत्रों को समाहित किए हुए था। इन सत्रों में उद्योग जगत के कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जहां आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में योगदान के लिए विभिन्न तरीकों पर विचार-विमर्श हुआ। श्री चौधरी ने इन सत्रों के दौरान अपने विचार साझा किए, अपनी महत्वपूर्ण राय दी और विमर्श को समृद्ध किया। अपने समापन सम्बोधन में, सेल अध्यक्ष ने बेहतर परफारर्मेंस हासिल करने लिए सार्वजनिक उपक्रमों को लागत प्रतिस्पर्धात्मकता, आंतरिक निर्णय लेने शक्ति ब?ाने और परियोजना कार्यान्वयन की क्षमता पर ?ोर देने को कहा। उन्होंने आगे कहा, सार्वजनिक उपक्रमों के लिए पर्याप्त अवसर हैं कि वे अपने परफारर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए आपस में तालमेल बनायें और आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में अपना सर्वोत्तम योगदान जारी रखें।

Related Articles

Back to top button