कलेक्टर ने आयुक्त के साथ निगम कार्यो का किया निरीक्षण, सफाई कार्य दुरुस्त करने दिये निर्देश
दुर्ग ! जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन व निगम अधिकारियों के साथ सिविल लाईन क्षेत्र, दादा-दादी, नाना-नानी पार्क एरिया, गौरव पथ में गांधी पुतला तक पैदल मार्च कर निर्माण कार्यो का जायजा लिये । उन्होनें सफाई कार्य को दुरुस्त करने अधिकारियों को निर्देश दिये । शहर वासियों को बेहतर मनोरंजन के लिए पुष्प वाटिका का जल्द संधारण करने भी कहा । उन्होनें कहा इस मार्ग को छ0ग0 लोक कला मार्ग के रुप में विकसित किया जावेगा और संभवत: 2 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इसे लोकार्पित किया जावेगा।
उल्लेखनीय है कि कल ही शाम को जिला कलेक्टर श्री भूरे ने आयुक्त कक्ष में निगम अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने और शहर को सुन्दर बनाने के निर्देश दिये थे । उन्होंने स्वयं सफाई व्यवस्था देखने की बात किये थे । आज प्रात: 7.30 बजे कलेक्टर श्री भूरे ने निगम आयुक्त श्री बर्मन, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के साथ सांई द्वार के सामने से लेकर एस पी बंगला तक एवं राजेन्द्र पार्क चैक तक स?क के दोनों ओर लगाये जा रहे पेवरब्लाक कार्य का अवलोकन किया गया। उन्होनें गुणवत्ता से कार्य को जल्द पूर्ण करने निर्देश दिये । उन्होनें एस0पी0 बंगला के सामने स?क किनारे छत्तीगढी संस्कृति की कलाकृति निर्माण कार्य की जानकारी लिये। उन्होनें गौरव पथ में सांई द्वार से लेकर गांगधी पुतला तक पैदल भ्रमण कर सफाई के साथ ही फूटपाथ और स?कों की सफाई का निरीक्षण किया गया । उन्होनें कहा फूटपाथ की सफाई कराकर रंग-रोगन करायें । झाडिय़ों व बड़े पेड़ों में छंटाई करायें।
इसके अलावा उन्होनें पटेल चैक के पास अमृत मिशन के पाइप लाईन विस्तार कार्य का अवलोकन किये। उन्होनें चैक के आस-पास बेहतर सफाई कराकर मार्ग को व्यवस्थित करने कहा। उन्होनें शिवनाथ नदी स्थित पुष्पवाटिका का भी निरीक्षण कर पुष्पवाटिका को शहर वासियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए जल्द से जल्द संधारण कार्य कर वाटिका को ठीक करने कहा गया । उन्होनें कहा पुष्पवाटिका काफी समय से बंद था जिसे आयुक्त श्री बर्मन द्वारा साफ-सफाई करायी गई है। उन्होनें वाटिका में पेड़ पौधे लगाकर इसे गार्डन के रुप में विकसित करने कहा। अधिक कोई भी कन्ट्रक्शन कार्य नहीं कराने निर्देश दिये। ताकि जनता इसका उपयोग एक गार्डन के रुप में बेहतर ढंग से कर सके ।