छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नहीं रहे पत्रकार नरेश देवांगन, प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि

दुर्ग। कसारीडीह सुभाष नगर निवासी व दुर्ग प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष नरेश देवांगन उम्र 45 वर्ष का शुक्रवार को असामयिक निधन हो गया। गमगीन माहौल में उनके पैतृक गांव सिकोसा जिला बालोद में अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके नन्हे बेटे प्रियांशु ने दी। उनके अंतिम संस्कार में अंचल के प्रबुद्ध नागरिकों सहित देवांगन समाज के पदाधिकारी, परिवार के लोग, पत्रकार व ग्रामीण शामिल हुए। वे अपने पीछे पत्नी रीना, पुत्र प्रियांशु व एक पुत्री लक्की सहित भाईयों में प्रधान पुलिस आरक्षक गणेश्वर प्रसाद जय व विजय देवांगन को पीछे छोड़ गए।

उनके निधन की खबर पाकर उनके गृहग्राम सिकोसा सहित आसपास में शोक की लहर दौड़ गई। वे सक्रिय रूप से सामाजिक गतिविधियों में सदैव अपनी सक्रिय भागीदारी देते थे। उनके निधन से पत्रकारिता जगत व देवांगन समाज को क्षति हुई है। दुर्ग-भिलाई प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की व मृतात्मा की शांति तथा सद्गति की प्राप्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की।

Related Articles

Back to top button