महिला विधायक पर फेसबुक में अमर्यादित टिप्पणी , युवा कांग्रेस ने दर्ज कराया एफ.आई.आर.

सबका संदेश
महिला विधायक पर फेसबुक में अमर्यादित टिप्पणी , युवा कांग्रेस ने दर्ज कराया एफ.आई.आर.
दिनांक 27.05.2020 को धरसींवा विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायिका माननीया श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा जी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री पंकज शर्मा जी को बधाई दी गई थी एवं आज दिनांक 28.05.2020 को दोपहर 1:30 बजे माननीय विधायक जी के ने फेसबुक लाइव पोस्ट में ग्राम दोन्देकला निवाशी पिकेश साहू पिता अशोक साहू नामक व्यक्ति के फेसबुक आईडी के द्वारा माननीय विधायक महोदया के लिए गंदे, आपत्तिजनक ,अमर्यादित भाषा एवं गाली गलौच का प्रयोग कर विधायक जैसे संवैधानिक पद एवं एक नारी के सम्मान को चोट पहुचने का काम किया हैं।
रायपुर युवा कांग्रेस जिला महासचिव अमित जांगड़े ने विधानसभा थाने में इस बाबत आवेदन देकर IPC की धारा 67 आईटी एक्ट, 509 (ख) के तहत अपराध कायम करवाकर एफ.आई.आर. दर्ज कराया । इस दौरान राजू यादव,सूर्यप्रताप बंजारे,भगत बंजारे,चंद्रशेखर भारती,हरीश भारती, पंकज संभाकर,देवेन्द्र गायकवाड़ भी साथ में उपस्थित थे।
खबर के लिए व प्रेस रिपोर्टर बने 9425569117