खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भाजपा अपने विचारों से भटकी हुई पार्टी बनकर रह गई है : कुवर बादशाह सिंह

अपनों से अपनी बात करने पूर्व मंत्री कुवर बादशाह सिंह भिलाई पहुचे

भिलाई – उत्तर प्रदेश राज्य के बुन्देल खंड के मौदाहा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं केबिनेट मंत्री कुवर बादशाह सिंह अपने छत्तीसगढ़ के अल्प प्रवास के दौरान भिलाई स्थित फरीद नगर निजामी चौक जहा पर बड़ी संख्या में उनके क्षेत्र के निवासी निवासरत है इस बात को मद्देनजर रखते हुए अपनों से अपनी बात करने के लिए उनके बीच उपस्थित हुए, जहा एक चर्चा में उन्होंने कहा कि मै अपनों से अपनी बात करने के लिए काफी समय से उत्सुक रहा हूँ और आज वो समय आ ही गया मेरा यहाँ उपस्थित होना पारिवारिक यात्रा है ! उन्होंने आगे कहा कि मैने पूर्व में भाजपा से आस्था रखते हुए पार्टी के अन्दर महती भूमिका निभाई मगर जब मै भाजपा में था उस समय की पार्टी और आज की भारतीय जनता पार्टी में मुझे बहुत अंतर दिखाई देता है, जिसके कारण ही मैंने भाजपा छोड़ सपा से विधायक बना अब मै वर्तमान में कांग्रेस का एक सच्चा सिपाही बनकर अपनी सेवा दे रहा हूँ, आगे उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि हमारी बुंदेलखंड के अलग राज्य की मांग को जब मै मंत्री था उस समय विधान सभा में पास करवाया मगर भाजपा की दोहरी निति के कारण बुंदेलखंड आज तक अलग राज्य नहीं बन पाया, बुंदेलखंड की धरती में प्रचुर मात्रा में खनिज संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद सरकार ने बुंदेलखंड वासियों के लिए कोई कार्ययोजना नहीं बनाई जिसके कारण आज लगभग 32 लाख लोग पलायन कर गए है, इसका नज़ारा भिलाई में भी देखा जा सकता है जहा बुंदेलखंड से आकर बड़ी संख्या में लोग रह रहे है ! हमारी इस लड़ाई में चौधरी अजित सिंग का अभूतपूर्व सहयोग रहा तथा तेलंगाना के वर्तमान मुख्यमंत्री चन्द्र शेखर राव हमारी इस मांग पर समर्थन भी कर चुके है मगर दुर्भाग्य यह है कि तेलगाना राज्य तो बन गया परन्तु पूर्व भाजपा सरकार ने बुंदेलखंड राज्य की पूर्ण रूप से उपेक्षा की इस बात को लेकर हमारा संघर्ष जारी है और जब तक अलग बुंदेलखंड राज्य नहीं बनेगा तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा ! जब कुवर श्री बादशाह सिंह से यह पूछा गया की वर्तमान समय में किसान के द्वारा किये जा रहे आन्दोलन को आप किस रूप में देखते है तो उन्होंने कहा कि वर्तमान किसान आन्दोलन जायज है, साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार किसान बिल के माध्यम से किसानों को और कंगाल बानाएगी, केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार ने हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशन, भारतीय जीवन बिमा निगम, एच पी सी एल, जैसे महत्वपूर्ण लाभ देने वाली कंपनियों को बेच दिया है अब किसान बचे थे अब किसान बिल बनाकर उनको भी बेचने की तैयारी कर उद्योगपतियों को लाभ पहुचाने के लिए एक कठोर बिल के माध्यम से किसानो को मरनाशन की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है जिसके लिए आज देश का किसान अपनी जान की परवाह किये बगैर आन्दोलन के लिए मजबूर हो चूका है उनका कहना है कि किसानों के मुलभुत मुद्दों को बिल के माध्यम से नहीं बताना और उद्योगपतियों को चोर दरवाजे से किसानों की जमीन हडपने का एक षड़यंत्र है जिसकी मै घोर निंदा करता हु क्योकि मै भी एक किसान हूँ ! और आज आन्दोलन करने वाले किसान भाइयों का मै धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने आज दिखा दिया और पुरे देश को बता दिया की लोकतंत्र में आम जनता के क्या अधिकार है ! एक चर्चा में उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी की निति वासुदेव कुटुम्बकम की रही है और सभी वर्ग को लेकर चलने की निति के तहत मै आज भिलाई में आया हूँ तथा आने वाले निगम चुनाव में कांग्रेस का महापौर एवं पार्षद बने इसका संदेश भिलाई वासियों को दे रहा हूँ,

कार्यक्रम की अध्यछ्ता कर रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी ने मंच के माध्यम से इस कार्क्रम की प्रशंसा करते हुए कुवर बादशाह सिंह के आगमन पर उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा की कार्यक्रम के आयोजकगणों द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री को लाकर भिलाई की धरती को एकता में अनेकता में मिशाल से अवगत भी कराया, श्री कुरैशी ने आगे कहा कि उनके नगर आगमन से निश्चित रूप से पार्टी के भीतर एक अच्छा संदेश जाएगा और आने वाले नगर निगम चुनाव में भिलाई नगर निगन में कांग्रेस का महापौर होगा ! तथा हमारी इच्छा है कि कुवर बादशाह सिंह निगम चुनाव के समय भिलाई वासियों को अपनी सेवाएं देने में तत्पर रहेंगे ! कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता आमिर अहमद ने किया और आयोजन का समापन शाहिद अहमद उर्फ़ रज्जन ने शायराना अंदाज में यूँ किया “दुःख दर्द अपने दिल का किसी से कहेगा कौन, आपस में लड़ मरे तो आखिर बचेगा कौन, होगे ना तुम तो लायेंगे भाई कहा से हम और होने ना हम तो भाई तुन्हें कहेगा कौन”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के अलावा कब्रस्तान कमेटी के अध्यक्ष शमशेर कुरैशी, मिर्ज़ा मुकीम बेग तथा पूर्व साडा उपाध्यक्ष व वैशाली नगर के छाया विधायक बृजमोहन सिंह भी उपस्थित थे !

Related Articles

Back to top button