छत्तीसगढ़
बनियागाँव में अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ
कोंडागांव। जिले के ग्राम पंचायत बनियागाँव में ग्रामीण स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ उप सरपंच सहदेव पोयाम के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि सोमारू राम साहू अध्यक्ष सर्व समाज, नंदू दीवान अध्यक्ष युवा कांग्रेस विधानसभा कोण्डागाँव, श्रीमती ज्योति एक्का, हेमशंकर तारम, अशोक ख़लको और उमेश कोर्राम की उपस्थिति में किया गया।
आयोजन समिति प्रमुख तुला दीवान के अनुसार कुल 9 टीमें इस प्रतियोगिता मे भाग ले रहीं हैं। क्रिकेट का यह मैच पूरा एक सप्ताह तक चलेगा। जिसमें सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेलने वाले टीम का चयन खेल गये मैच के अंकों के आधार पर तय किया जाएगा। विजेता टीम को ट्रॉफी व नगद राशि, मेन ऑफ दी मैच और मेन ऑफ दी सीरीज का इनाम श्रीमती ज्योति एक्का की ओर से प्रदान किया जाएगा।