हनुमान जयंती पर मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

दुर्ग। भगवान श्री रामचंद्र के भक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव शुक्रवार को शहर में पूरे श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही हनुमान मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारे लगी रही। मंदिरों में पूजा-अर्चना उपरांत आम भंडार का आयोजन किया गया। जहाँ महाप्रसादी लेने श्रद्धालु बड़ी संख्या में उमड़े। समाजसेवी प्रताप मध्यानी मालवीय नगर, दीपक नगर, पोटिया, पंचशील नगर, पोलसायपारा, आईएमए चौक एवं अन्य हनुमान मंदिरों में पहँुचकर पूजा-अर्चना की और शहर की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। इस दौरान उनके साथ धीरेन्द्र शर्मा, संतोष सोनी एवं अन्य लोग मौजूद थे। हनुमान जयंती पर पंचमुखी हनुमान मंदिर ब्राम्हणपारा, पंचमुखी हनुमान मंदिर कन्हैयापुरी कसारीडीह, नया बस स्टैंड मंदिर, पद्मनाभपुर मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी।