छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सांसद वोरा, प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर ने चौपाल लगाकर कांग्रेस के लिए मांगा समर्थन

दुर्ग। कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर के पक्ष में कांग्रेस नेता सांसद मोतीलाल वोरा, विधायक अरुण वोरा का धुँआधार प्रचार व बैठकों का दौर जारी है। दुर्ग शहर में सांसद मोतीलाल वोरा, विधायक अरुण वोरा,लोकसभा प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आर एन वर्मा ने गोंडवाना भवन परिसर में चौपाल लगाकर समाज के लोगों से चर्चा की। आदिवासी समाज के लोगों के बीच पहुँचते ही पूरा वातावरण कांग्रेसमय हो गया। सांसद मोतीलाल वोरा ने जय बूढ़ा देव के उद्घोष के साथ छत्तीसगढ़ी भाषा में सभा को संबोधित किया। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। इस समाज ने अपनी रीतिरिवाज परंपरा, संस्कृति व सभ्यता को बनाये रखते हुए देश के नवनिर्माण में अहम योगदान दिया है।जिस तरह से आप लोगों के सहयोग व आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है वैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर को वोट देकर देश मे कांग्रेस की सरकार बनाये। इस दौरान चौपाल में लोकसभा प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर ने देश मे खुशहाली तरक्की व सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए सभी को न्याय दिलाने कांग्रेस को वोट देने की अपील की।विधायक अरुण वोरा ने कांग्रेस को मजबूत बनाने गोंडवाना समाज के लालसिंह कुंजाम,राकेश ठाकुर, ममता आर्मो, माहेश्वरी ठाकुर, शबाना मंडावी, युवराज ठाकुर,शंकर ठाकुर के योगदान की भूरी भूरि प्रशंसा की।इसके पश्चात सभी नेतागण कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित बैठक में शामिल हुए।सांसद मोतीलाल वोरा ने युवा शक्ति का आव्हान करते हुए कहा कि युवा हवा का रुख बदलने की ताक़त रखते है।आप सभी मिलकर देश मे सत्ता परिवर्तन करे और युवा नेतृत्व राहुल गांधी की सरकार बनाये।सांसद मोतीलाल वोरा लोकसभा प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर विधायक अरुण वोरा कांग्रेस लायंस क्लब द्वारा बोरसी में आयोजित एक बैठक में शामिल हुए।यहाँ लायंस क्लब के,सुराना जी, पी बी सक्सेना सहित क्लब के सदस्यों ने कांग्रेस को विजयी बनाने का संकल्प लिया।इस दौरान पूर्व महापौर शंकर लाल ताम्रकार,राधेश्याम शर्मा,भवरलाल जैन,मदन जैन,राजेन्द्र साहू,कमल नारायण रूंगटा,प्रवक्ता देवेश मिश्रा ,अरविंद वोरा, श्रीकांत समर्थ,अलताफ अहमद,कौशल किशोर सिंह अनिता तिवारी,संदीप वोरा,अजय मिश्र,अंशुल पांडेय,आकाश मजूमदार,जयंत देशमुख,अंकुश पिल्ले,कॉग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button