Uncategorized

अहमद पटेल जी का निधन कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति – नीलू चंद्रवंशी

अहमद पटेल जी का निधन कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति – नीलू चंद्रवंशी


कवर्धा – जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय कवर्धा में जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के राजनीतिक सलाहकार व कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य, राज्यसभा सांसद स्व. अहमद पटेल जी की निधन पर जिला कांग्रेस कार्यालय कवर्धा में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्री चंद्रवंशी जी ने कहा कि, “स्व. पटेल जी का हमारे बीच से चले जाना शीर्ष नेतृत्व में एक अपूर्णीय क्षति है |” साथ ही परमात्मा से उनके परम लोग में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना कर मृतात्मा के परिवार के लिए ईश्वर से संबल मांगी| सभी कांग्रेस जन मौन धारण कर मृतात्मा की शांति की कामना किये | एवं उनके चलचित्र पर माल्यार्पण कर अश्रुपूरित श्रधांजलि अर्पित किये | साथ ही साथ संविधान दिवस भी मनाया गया जिसमे नीलू चंद्रवंशी ने कहा 26 नवम्बर 1949 को भारत देश के सविंधान सभा ने सविंधान को अपनाया था तब जाके 26 जनवरी1950 को सविंधान लागू हुआ था शोकसभा में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी जी के साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगोत्री योगी जी,सावित्री साहू, रसपाल साहू , मुकुंद माधव कश्यप, चोवा साहू, कृष्णा साहू,अजहर खान, प्रशांत परिहार, राजेंद्र द्वेदी, गोपाल चंद्रवंशी, कन्नु आमदे, दुवश्या चंद्रवंशी, लेखा राजपूत, त्रिवेणी चंद्रवंशी गिरीश चंद्रवंशी, मैदनिशरण चौबे जी रामफल कौशिक जी, पिलाराम कौशिक, नीरज चंद्रवंशी, मनीष चंद्रवंशी, मनोज दुबे,रामचंद साहू जलेश यादव, रामावतार सिंगरौल, भारत साहू सहित अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button