छत्तीसगढ़

Kondagaon: विभिन्न मांगों को लेकर डाक विभाग का एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल

कोंडागांव। आज दिनांक 26 नवम्बर 2020 गुरुवार को उप डाकघर प्रांगण कोंडागांव में डाक विभाग के सभी संगठनों का एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया गया। केंद्र सरकार के जनविरोधी मजदूर विरोधी एवं कारपोरेट परस्त तथा पूंजीपति परस्त नीतियों और कार्यवाहियों के खिलाफ एक दिवसीय संपूर्ण हड़ताल काम बंद कलम बंद टूल्स बन्द कर एक दिवसीय हड़ताल किया गया। प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करना एवं नई पेंशन प्रणाली को समाप्त करना, ग्रामीण डाक सेवकों को सिविल सर्वेंट का दर्जा प्रदान करना, कमलेश चंद्र कमेटी के सभी सकारात्मक अनुसंसाओ को लागू करना, सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति तत्काल करना, अनुकंपा नियुक्ति पर 5% का सीलिंग समाप्त करना, ग्रामीण डाक सेवकों को 3 समयबद्ध पदोन्नति लागू करना, ग्रामीण डाक सेवकों को देय समूह बीमा की राशि में वृद्धि करना, ग्रामीण डाक सेवकों को 180 दिन का अवकाश संचय करने का तथा अवकाश नकदीकरण किया जाना, प्रत्येक 5 वर्ष में वेज एवं पेंशन रिवीजन किया जाना, टारगेट व लक्ष्य के नाम पर कर्मचारियों को प्रताड़ित करना बंद करना, सभी पोस्टमैन मेल गार्ड में एमटीएस जीडीएस के रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती करवाना इत्यादि मांगों को लेकर हड़ताल किया गया। हड़ताल में प्रमुख रूप से रामचरण साहू, तेज दीवान , नईम खान, संदीप राव, अनिल दीवान, बीके साहू , सीरेंद्र देवांगन, अविनाश क्षत्रिय, डिकेश मिर्झा, अजय पांडे, शत्रुघन निषाद , नरेश दास , बालमुकुंद बंजारे, चेतमन मरकाम, मुकेश यादव, मोनू पटेल, राकेश मैत्री, हरेंद्र ठाकुर, सुरेंद्र लोनहारे, पदुम सेठिया, भूपेंद्र महिलांगे, सूर्य प्रसाद दीवान, देवेंद्र नेताम, विदोष दीवान, देवेंद्र ठाकुर, गणेश बागडे, राधे मोहन कमलू राम नेताम , रामलाल पटेल आदि शामिल रहे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button