भीषण हादसा : डामर फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बाद तेज धमाके, 5 किमी दूर से दिखाई देने लगी लपटें और काला धुआं,
- जामुल क्षेत्र के औद्योगिक एरिया में स्थित है फैक्ट्री, डामर के टैबलेट बनाती है
- फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां चार घंटे से आग पर काबू पाया गया
भिलाई / भिलाई में गुरुवार दोपहर एक डामर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है । आग इतनी भयानक थी कि 5 किमी दूर से लपटें और काले धुएं का गुबार दिखाई देने लगा । फैक्ट्री से उठता काला धुवाँ देख आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया, फैक्ट्री में ड्रम में भरे केमिकल के चलते एक के बाद एक 4 धमाके हुए । वही आग की चपेट में आने से फैक्ट्री में खड़ी दो जेसीबी भी जलकर खाक हो गई है । हादसा जामुल थाना क्षेत्र के औद्योगिक नगर स्थित उत्कल हाइड्रो कार्बन में हुआ है।
आपको बता दे कि मोतीलाल नेहरू नगर निवासी पंकज पोरवाल की लाइट इंडस्ट्रीयल एरिया में फैक्ट्री है । वहा दोपहर करीब 1 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई । जिस सेक्शन में आग लगी है, वहां डामर के टैबलेट बनाने काम किया जा रहा था । सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति को देखते हुए एक और बुलाई गई है । करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।