अधिकारियों कर्मचारियों के साथ पढा गया संविधान की उद्देशिका

दुर्ग। भारत सरकार द्वारा डॉ0 बी0आर0 अंबेडकर की 125 वीं जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। डॉ0 अंबेडकर भारतीय संविधान के प्रारुप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे। भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत किया गया था। इस दिन को संविधान दिवस मनाये जाने के निर्णय के तहत् आज नगर पालिक निगम दुर्ग आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा भारतीय संविधान के प्रस्तावना को अपने कार्यालय में पढे । कि हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म ओर उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज की तारीख 26 नवंबर 1949 ई0 मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी संवत् दो हजार छह विक्रमी को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं का पठन किया गया । इस दौरान सुशील कुमार बाबर, मोहनपुरी गोस्वामी, मनोहर साहू, योगेन्द्र वर्मा, संजय निर्मलकर, गंगाधर ठाकरे, गौतम, कसार मैडम, कोमल यादव, गंगा यादव, गौरीशंकर तिवारी अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।