कैट सी.जी. चैप्टर टीम द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को बांटे नि:शुल्क मास्क
दुर्ग। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बडज़ात्या एमएसएमई प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी ,दुर्ग ज़िला इकई अध्यक्ष प्रह्लाद रुंगटा , उपाध्यक्ष अनिल बल्लेवार, महामंत्री आशीष निमजे , कोषाध्यक्ष अमर कोटवानी , मंत्री सुधीर खंडेलवाल , दुर्ग शहरी अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल , युवा विंग के अध्यक्ष रवि केवलतानि ने बताया कि 26 नोवेम्बर गुरुवार को कैट सी.जी. चैप्टर के टीम द्वारा इंद्रा मार्केट , गुरुद्वारा रोड एवं पटेल चौक के व्यापारी संघटनों के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना के रोकथाम एवं जनजागरण अभियान के तहत नि:शुल्क मास्क का वितरण किया ।
कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बडज़ातिया ने कहा कि शहर में कोरोना के ब?ते प्रकोप को देखते हुए लोगों की सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए व्यापारी एवं नागरिक स्वत: ही मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी बनाये रखे तथा समय-समय पर हाथों को सेनेटाईज करने की आदत डाल लेवें क्योकिं करोना से अभी लड़ाई बाकी है। अभी हमें इस करोना महामारी के समय लोगों से शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए यह सोचना चाहिए कि सामने वाला करोना ग्रसित है और हमें उससे शारीरिक दूरी बनाये रखें तब जाके हम शारीरिक/सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर सकेंगे। साथ ही करोना महामारी रोकथाम रोकने हेतु जो भी जनजागरण अभियान में शासन-प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कैट पूरे प्रदेश में कार्य कर रहा है।
कैट सी.जी.चैप्टर द्वारा मास्क वितरण में कैट के पदाधिकारी एवं व्यापारीगण कैट प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बडज़ात्या, प्रदेश एमएसएमई प्रभारी मोहम्मद अली हीरानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय चौबे, दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रूंगटा, दुर्ग शहर इकाई अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल, महामंत्री आशीष नीमजे, कोषाध्यक्ष अमर कोटवानी, अनिल बलेवार, अमूल बंसल, संदीप लुहारिया, लाला बाकलीवाल, राकेश छाबड़ा, अरुण अग्रवाल, सकिल गौरी मंत्री सुधीर खंडेलवाल , युवा विंग के अध्यक्ष रवि केवलतानि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी व्यापारियों एवं व्यापारिक संघटन ने ष्ट्रढ्ढञ्ज की भूरी भूरी प्रशंसा की ।