Uncategorized

26 नवंबर 2020 दिन गुरुवार को “राष्ट्रीय संविधान दिवस” के अवसर पर संविधान वाचन कार्यक्रम का आयोजन

अमोरा अकलतरा

आज दिनांक 26 नवंबर 2020 दिन गुरुवार को “राष्ट्रीय संविधान दिवस” के अवसर पर संविधान वाचन कार्यक्रम का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी बिलासपुर विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा जिला संगठक श्री भूपेंद्र पटेल प्राचार्य श्री आशीष मिश्रा महोदय के निर्देशानुसार शा उ मा मा शा अमोरा अकलतरा विद्यालय भवन कार्यालय एवम मैदान में रखा गया इस अवसर पर उपस्थित हुए स्वयं सेवकों रा से यो एवं स्काउट गाइड द्वारा विचार व्यक्त किये गए एवं संविधान की शपथ ली ।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स शा उ मा शा अमोरा अकलतरा व राष्ट्रीय सेवा योजना अमोरा अकलतरा छत्तीसगढ़ ने संविधान दिवस पर संवैधानिक अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति आमजन को जागरूक करने का लिया संकल्प लिया । सविधान निर्मात्री समिति के सदस्यों को दिल की गहराई से याद किया गया संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति आमजन को जागरूक करने के संकल्प के साथ संविधान दिवस पर डॉ.भीमराव अंबेडकर डॉ.राजेन्द्र प्रसाद बाल गंगाधर तिलक,सरदार पटेल एवं पद्मश्री कृपाल सिंह शेखावत को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
संविधान दिवस पर संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ.भीमराव अंबेडकर,संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष एवं संविधान सभा की नियम एवं संचालन समिति के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद के साथ ही संविधान की मूल अधिकार एवंअल्पसंख्यक समिति के अध्यक्ष सरदार पटेल,सर्वप्रथम संविधान गठन की मांग करने वाले बाल गंगाधर तिलक एवं संविधान की मूल प्रति में चित्रकारी में पद्मश्री कृपालसिंह शेखावत को संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए याद कर विश्व के सबसे बड़े भारतीय संविधान का सम्मान करने के लिए आमजन को जागरूक करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने कहा कि भारतीय संविधान मानव अधिकार एवं कर्तव्यों के सामन्जस्य का एक पवित्र ग्रन्थ है हमें कोविड-19 वैश्विक महामारी के इस दौर में अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी बखूबी से पालन करते हुये जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाना चाहिए साथ ही ब्लू ब्रिगेडियर के तहत नन्हे मुन्ने बच्चों को ज्ञान प्रदान करने के लिए सत्यम साहू , अमर करकेल , वानिया साहू , बृहस्पति यादव को बधाई प्रेषित किये की इस संकट काल मे वे वे अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ।कार्यक्रम अधिकारी व ए एल टी स्काउट संजय कुमार यादव जी के द्वारा बतलाया गया कि रा से यो स्वयसेवको स्काउट गाइड दवर्स कौमी एकता सप्ताह 19.11.20 से 25.11.20 के अवसर पर पर्यावरण दिवस / देवउठनी पर्व में विविध क्रिया कलाप (रंगोली, पौधारोपण व संरक्षण शपथ, विचार संगोष्ठी, क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया, राष्ट्रीय एकता और अखंडता) का संदेश “दी ब्लू ब्रिगेड टीम (स्वयंसेवको) द्वारा जागरूकता का संदेश दिया लगातार दिया जा रहा है । आज के व लगातार कौमी एकता सप्ताह में रा से यो स्वयं सेवक सत्यम साहू , वानिया साहू , बृहस्पति यादव , संजना यादव , छाया यादव , ज्योति निर्मलकर , अमर करकेल , इंद्रजीत , लक्की रात्रे , आशीष साहू , सौम्या साहू , ज्योति शाण्डे, प्रेमचंद ,दुर्गेश गोर्ले , सुनील जांगड़े ,रोशन बर्मन , एवम स्काउट गाइड अविनाश साहू , अभय दुबे , भावना साहू , निधि पटेल , ज्योति दास , अभिलाषा , प्रीति निर्मलकर ,प्रीति पटेल , सरिता पटेल , हेमलता ,जास्मिन , संजना खांडेकर , भूषण , अरमान , रोहन , ने अपना पूर्ण सहयोग दिया । साथ ही विद्यालय परिवार श्री पुरबल देवांगन , मोनुतोष कवर , अनुराग टंडन ,हर्मेन्द्र राठौर , गोविंद दास , सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी श्री रामकुमार कैवर्त जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

Related Articles

Back to top button