छत्तीसगढ़
राजधानी रायपुर में माना थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में जली हुई लाश, Burnt body in suspicious condition of a youth in Mana police station area in the capital Raipur
छत्तीसगढ़ / राजधानी रायपुर से सटे माना थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में जली हुई लाश मिली । मामले में माना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है । मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम भूषण बैस उम्र 35 वर्ष है । मृतक दिमागी रुप से कमजोर और नशे का आदि । बताया जा रहा है । माना पुलिस ने बताया कि माना स्थित नाउ पारा निवासी भूषण बैस उम्र 45 वर्षीय आज दोपहर अपने घर मे आग लगाकर आत्महत्या कर ली । युवक नशे का आदि था और दिमागी हालत से कमजोर था । पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । इस मामले में जांच की जा रही है ।