छत्तीसगढ़

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण,Public representatives and officials inspected development works

छत्तीसगढ़ / कांकेर मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार  राजेश तिवारी, कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी, कलेक्टर श्री चन्दन कुमार और वनमण्डलाधिकारी अरविन्द पी.एम. ने आज कांकेर विकासखण्ड के ग्राम कुलगांव पहुंचकर निर्माणाधीन कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का अवलोकन किया ।
उल्लेखनीय है कि ग्राम कुलगांव के ‘‘गांधी ग्राम’’ में जिला प्रशासन एवं वन मण्डल कांकेर द्वारा कौशल उन्नयन प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षण कक्ष, रसोई घर और डायनिंग व्यवस्था सहित 100 प्रशिक्षुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी। इस प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन वन प्रबंधन समिति कुलगांव के इन्दिरा वन मितान स्व-सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। प्रशिक्षण केन्द्र में प्रमुख रूप से वनोपज प्रसंस्करण (लाख प्रसंस्करण, हर्रा प्रसंस्करण, इमली प्रसंस्करण), लाख उत्पादन, शहद उत्पादन के लिए आधुनिक विधि, औषधीय पौधांे की खेती, बांस आधारित उत्पाद निर्माण, गोबर से विभिन्न उत्पाद जैसेः-फ्यूल प्लेट, दीया, कार्ड, खाद, वर्मी कम्पोस्ट, जैविक खाद का निर्माण, नर्सरी कार्य, बाड़ी, माली, पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मछली पालन, कुक्कुट पालन, मशरूम उत्पादन जैसे विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके अलावा शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं में भी प्रशिक्षण दिए जाएंगे, जिससे उनका कौशल उन्नयन होगा तथा लघु वनोपज आधारित कुटीर उद्योग एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा मिलेगा, इससे क्षेत्र के युवाओं के रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
कुलगांव में किये जा रहे विकास कार्यों के निरीक्षण पश्चात् संसदीय सलाहकार श्री तिवारी, विधायक श्री शोरी और कलेक्टर व डीएफओ ने गढ़िया पहाड़ पहुंचकर सिंह द्वार, होलिका दहन स्थल, फांसी भांठा स्थल एवं गढ़िया पहाड़ के विभिन्न व्यू-पाईंट का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि गढ़िया पहाड़ को राम-वन-गमन पथ एवं बाॅयोडायवर्सिटी पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है, इसके तहत् गढ़िया पहाड़ में बस्तर के आदिम जाति संस्कृति एवं जैवविविधता का प्रदर्शन और पहाड़ में स्थित सोनई-रूपई तालाब एवं पहाड़ के नीचे स्थित कंकालिन तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button