खास खबर

कांस्टेबल ही शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाये कई गंभीर आरोप, The constable continued to rape her with the pretense of marriage, the victim made many serious allegations

उत्तरप्रदेश / महराजगंज कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल ने शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई कई गंभीर आरोप महिला सशक्तिकरण की तो मुख्य भूमिका होती है कानून का पाठ पढ़ाने वाली कानून के रखवाले पुलिस समाज का विश्वास व अपने आप को सुरक्षित टिका होता है, यहां तो कुछ उल्टा ही नजर आ रहा है जहां महराजगंज जनपद के कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी में तैनात सिपाही ने ही शादी का झांसा देकर 7 माह से मर्जी के खिलाफ दुष्कर्म करते आ रहा है । मामला यहीं नहीं रुकती

सिपाही ने लड़की को प्यार की जाल में फंसा कर उसके मांग में सिंदूर भी डाला और अपने हवस को मिटाकर धीरे-धीरे लड़की से दूरियां बनाने लगा

जिससे लड़की ने विश्वास टूटता देख कोर्ट मैरिज कराने की जिद पर अड़ी जहां उक्त सिपाही से कोर्ट में पहुंच कर विवाह रजिस्ट्रेशन की तैयारियां शुरू करा रही थी की सुनियोजित तरीके से आए कई अन्य कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल मनीषा सिंह ने लड़की को जबरन थाने ले जाकर डराने धमकाने लगे और कहे कि लिखकर दे दो मुझे उक्त सिपाही से कोई संबंध नहीं है लेकिन मामला यहीं नहीं रुकती लड़की के पास बकायदा प्रमाण भी है उसके मांग में सिंदूर डालते हुए उक्त सिपाही नंद लाल यादव का एक तस्वीर भी साथ में लेकर न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं क्या यही है महिला सशक्तिकरण या महिला सुरक्षा की बात करने वाले अब यही करेंगे ? जो अपने आप में एक बहुत बड़ा प्रश्नवाचक चिन्ह है , समाज को आईना दिखाने वाले व्यक्ति ही जब समाजहीन बन जाए तो उसे क्या कहेंगे मामला है महराजगंज जनपद के कोतवाली अंतर्गत पड़ने वाले एक वार्ड की जहां गरीब परिवार से बिलॉन्ग करने वाली पढ़ी-लिखी लड़की ने उक्त कांस्टेबल नंदलाल यादव के ऊपर आरोप लगाते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष वाद दाखिल कि है। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि दोनों पक्षों को कोतवाली में बुलाया गया है दोनों आपस में बातचीत कर रहे हैं रजामंदी हो जाती है तो स्वेच्छा से अपना जीवन व्यतीत करेंगे अन्यथा की स्थिति में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button