कबीरधाम जिला के ग्राम पंचायत दरिया एवं दलदली के सरपंच एवं पंचो ने ली कांग्रेस की सदस्यता…

कवर्धा जीवन यादव (सबका संदेश), दिनांक 25.11.2020। माननीय श्री भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन की किसान हितैषी नीतियोें एवं मंत्री मोहम्मद अकबर की कार्यशैली से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत दरिया, विकासखंड बोड़ला, जिला कबीरधाम के सरपंच, एवं पंचों ने वन मंत्री के शंकर नगर रायपुर स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में ग्राम पंचायत दरिया के सरपंच श्रीमति लीला बाई तुरकर, सरपंच पति श्री बिजेन्द्र तुरकर, ग्राम पंचायत दलदली के सरपंच श्री हिरामणी ग्वाला एवं अन्य पंचगण श्री हंसराम ध्रुुर्वे, श्री तारासिंह टेकाम, श्री रेमन सिंह टेकाम, श्री सुक्कुल सिंह बैगा, श्री सोनझर बैगा, श्री दिलीप बैगा, श्रीमती सुनती बाई, श्रीमती भारती बाई, डाॅ. संतोष धु्रर्वे, कवर्धा, श्रीमती चमेली बाई मण्डावी, ग्राम चंदनी लोहारा, ब्लाॅक अध्यक्ष, आदिवासी समाज, श्रीमती चन्दा बाई, ब्लाॅक उपाध्यक्ष, आदिवासी समाज एवं श्रीमती सैगौना बाई, चंदैनी लोहारा को विधिवत कांग्रेस प्रवेश कराया इस अवसर पर श्री प्रभाती मरकाम, अध्यक्ष, रेंगाखार ब्लाॅक कांग्रेस, श्री गजराज सिंह टेकाम, महामंत्री, श्री नेकलाल मेरावी, पूर्व सरंपच, ग्राम पंचायत दरिया एवं श्री मोहन लाल बैगा उपस्थित रहे।