मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य की जांच टोकन दिया गया
दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा निरंतर जारी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में प्रतिदिन सैकड़ों हितग्राहियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाई का वितरण किया जा रहा हैं । आज माननीय सचिव के निर्देशानुसार शिविर में आने वाले हितग्राहियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें क्रम अनुसार टोकन का वितरित किया गया । इसके अलावा 190 मरीजों ने अपना नाम दर्ज कराये, 39 लोगों का टेस्ट किया गया। 12 हितग्राही श्रम विभाग से पंजीकृत पाया गया ।
गुरूवार 26 नवंबर को आजाद वार्ड 37 गौरा चौरा चांदमारी डिपरापारा अखारा भवन के पास, सिविल लाईन उत्तर वार्ड 47 दुर्गा मंदिर चैक के पास, पोटियाकला वार्ड दक्षिण वार्ड 54, कुंदरापारा पोटिया चैक आबादीपारा दुर्गा मंच के पास, तथा बघेरा वार्ड 56 दुर्गा मंच चैक इंदिरा मंदिर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा। नोडल अधिकारी सुशील कुमार बाबर ने सभी संबंधित उपअभियंताओं को स्लम स्वास्थ्य शिविर से संबंधित आवश्यक निर्देश दे दिये हैं । महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने इन वार्डो के निवासियों से अपील कर कहा कि किसी भी व्यक्ति विशेष को यदि खांसी, बुखार, सर्दी, या ब्लडप्रेशर, शूगर, पेट खराब, हाथ-पैर में दर्द आदि से संबंधित परेशानी होने पर मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर में पहुचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करायें और नि:शुल्क दवाई प्राप्त करें।