नये मास्टर प्लान का महापौर ने किया समीक्षा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
ग्राम निवेश एवं निगम अधिकारियों की बैठक लेकर महापौर ने दिये आवश्यक निर्देश
दुर्ग! महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज ग्राम एवं नगर निवेश विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर बनाये गये नये मास्टर प्लान की समीक्षा की गई । उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित कर कहा नये मास्टर प्लान में बहुत कुछ सुधार की आवश्यकता है। जिसमें सुधार कर यथा स्थित अनुसार विस्तृत प्रस्ताव पारित कराकर शासन को भेजने जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, विद्युत यांत्रिकी प्रभारी भोला महोबिया, राजस्व प्रभारी ऋषभ जैन, जलगृह विभाग प्रभारी संजय कोहले, वित्त प्रभारी दीपक साहू तथा एल्डरमेन अजय गुप्ता, ग्राम एवं नगर निवेश विभाग के प्रभारी संयुक्त संचालक विमल बगबैय्या, राजेश डुमरे, निगम कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता आर0के0 जैन सहित अन्य उपस्थित थे ।
महापौर श्री बाकलीवाल द्वारा शहर विकास के संबंध में ग्राम निवेश एवं निगम अधिकारियों के साथ बैठक लेकर नये मास्टर प्लान की समीक्षा कर विस्तार से चर्चा किया । बैठक में दुर्ग शहर में शासकीय भूमि, निगम में जोड़े जाने वाले नये गांव, आगामी वर्षो में शहर विकास की दिशा में जानकारी ली। उन्होनें खुली जमीन की जानकारी लेकर बढती आबादी के अनुसार विकास कार्यो को मूर्त रुप देने पर विचार विमर्श किया गया। उन्होनें कहा बनाये गये नये मास्टर प्लान में कुछ सुधार की आवश्यकता है इसके लिए ग्राम एवं नगर निवेश विभाग के अधिकारी और नगर निगम दुर्ग के अधिकारी एक साथ बैठकर विस्तार से विस्तृत विकास कार्यो का प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें । इसके अलावा बैठक में शहर विकास के अंतर्गत अन्य आवश्यक निर्माण और विकास कार्यो पर भी चर्चा कर कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने अधिकारियों को निर्देश दिये । उन्होनें अधिकारियों से कहा नये मास्टर प्लान मेें सुधार कर विस्तृत विकास का प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजा जाए ।