छत्तीसगढ़

विधायक ममता चंद्राकर द्वारा आयोजित चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज का दीपावली मिलन समारोह संपन्न ।।

।। विधायक ममता चंद्राकर द्वारा आयोजित चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज का दीपावली मिलन समारोह संपन्न ।।

।। कुंडा न्यूज़ 

 

 

समीपस्थ ग्राम पेंड्रीकला नवापारा में जगन्नाथ पब्लिक स्कूल प्रांगण में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर जिलाध्यक्ष महिला चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज कबीरधाम के द्वारा 25 नवंबर 2020 बुधवार को आयोजित दीपावली मिलन समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में समाज के द्वारा जिला कबीरधाम के समस्त चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज के माताओं बहनों एवं युवा पीढ़ी को आमंत्रण के साथ-साथ समाज के वरिष्ठ जनों को भी आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम अध्यक्ष एवं विधायक पंडरिया द्वारा समाज को पहले से नई दिशा निर्देश देने वाले शिवाजी एवं पटेल जी के शैल चित्र में दीप प्रज्वलित कर श्रीफल चढ़ाकर आरती पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
ब इस दीपावली मिलन समारोह में समाज के प्रमुख एवं वरिष्ठ जनों को महिला जिला अध्यक्ष ममता चंद्राकर के द्वारा स्वागत किया गया, पश्चात समाज के द्वारा ममता चंद्राकर जी विधायक पंडरिया एवं जिलाध्यक्ष चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सर्वप्रथम महिला अध्यक्ष जिला कबीरधाम के द्वारा संबोधन किया गया । उन्होंने अपने संबोधन में समाज को एक नई दिशा एक नई दशा एवं सक्रिय भागीदारी निभाने वाले व्यक्ति को आगे आने की बात कही। साथ ही साथ उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आधुनिकता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए अपडेट होने की बात कही, इसका फायदा यह होगा कि हम राजनीति एवं वर्तमान सरकार में भी आकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। उन्होंने यह भी कही कि समाज में प्रतिभावान छात्र छात्राएं हैं, उसका मंच के माध्यम से स्वागत एवं सम्मान होना चाहिए जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा और वह अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे। तत्पश्चात समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर चंद्राकर वकील ने भी समाज को संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में अपने अनुभवों को समाज के बीच मे रखा एवं वर्तमान में समाज में हो रहे गतिविधि को आगे बढ़ाने एवं सुदृढ़ता प्रदान करने की बात कही। सेवानिवृत्त प्रधान पाठक सी एल चंद्राकर के केसली खुर्द ने भी अपने उद्बोधन में समाज में जो व्यक्ति त्याग भावना को लेकर समाज को आगे बढ़ाया है उन व्यक्तियों के नाम लेकर के उनके कार्यों की प्रशंसा की । जिला मुंगेली के जिलाध्यक्ष रमेश कुलमित्र ने भी अपने उद्बोधन में विधायक ममता चंद्राकर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा किया एवं कहा कि इस आयोजन से निश्चित ही हमारा समाज विकास एवं उन्नति की ओर अग्रसर होगा। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन के लिए दाऊ मनहरण लाल चंद्राकर कठोतिया ने आभार प्रदर्शन कर कहा कि इस पूरे आयोजन में आप सभी का सहयोग रहा। उसके लिए आभारी रहते हुए इस तरह के आयोजन को सफल बनाने एवं सहयोग करने की अपील किया, कार्यक्रम के बीच में ही विधायक ममता चंद्राकर के द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों एवं प्रबुद्ध जनों का साथ ही साथ माताओं बहनों का भी श्रीफल एवं अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से चंदनिया कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता मनोज चंद्राकर के आयोजन में विधिवत संपन्न हुआ कार्यक्रम का आदि से अंत तक बहुत ही सुंदर ढंग से सफल संचालन शिक्षक कलीराम चंद्राकर जी के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में पेंड्रीकला नवापारा के साथ ही साथ क्षेत्र से माताएं बहने युवा वर्ग एवं वरिष्ठ जन अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम में ज्ञानिक लाल चंद्राकर , मनोहर चंद्राकर,मनहरण चन्द्राकर, रामनाथ चंद्राकर, नंदलाल चंद्राकर, राजेश चन्द्राकर, छेदीलाल चंद्राकर, रमेश कुलमित्र मुंगेली, उमेश चंद्राकर , ध्वजाराम चंद्राकर, वासुदेव चंद्राकर, रज्जुराम चंद्राकर, अजय चंद्राकर, देवीशंकर चंद्राकर , कुमार चंद्राकर , शैलेश चंद्राकर , दीपक चंद्राकर, शंभू चंद्राकर, भागवत चंद्राकर, विक्की चंद्राकर, पिंटू चंद्राकर, के साथ ही साथ श्रीमती माया देवी चंद्राकर ,अंजनी देवी चंद्राकर, माला चंद्राकर, छाया चंद्राकर,नीलू चंद्राकर, सरिता चंद्राकर, अन्नपूर्णा चंद्राकर, कीर्ति चंद्राकर, उत्तरा चंद्राकर, राजेश्वरी चंद्राकर, निधि चंद्राकर, ललिता चंद्राकर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनायें। कार्यक्रम के अंत में पंडरिया विधायक महोदया श्रीमती ममता चंद्राकर जी के द्वारा नवापारा को राजस्व ग्राम बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक कलीराम चन्द्राकर ने आदि से अंत तक किया ।।

Related Articles

Back to top button