छत्तीसगढ़
जिले में आज मनाया जायेगा ‘‘संविधान दिवस’’
जिले में आज मनाया जायेगा ‘‘संविधान दिवस’’
नारायणपुर, 25 नवम्बर 2020 – डॉ भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती आज 26 नवम्बर 2020 को राज्य के सभी जिलों में संविधान दिवस मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिले के शासकीय कार्यालयों में संविधान तथा संविधान के मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता निर्मित करने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा संविधान के प्रसतवना को अपने कार्यालय में वाचन करने कहा गया है। जारी आदेश में कोविड-19 महामारी के संक्रमण के संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशांे का पालन करते हुए शामिल होने कहा है। ज्ञात हो कि डॉ अम्बेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे। भारतीय संविधान को 26 नवम्बर 1949 को अंगीकृत कियाा गया था।