छत्तीसगढ़

आधुनिक खेती अपनाकर घस्सूराम के जीवन में आया बदलाव

समाचार –
आधुनिक खेती अपनाकर घस्सूराम के जीवन में आया बदलाव
विकासशील कृषक बनकर दूसरे किसानों के लिए बना मिसाल
सब्जी-भाजी की खेती से लगभग 30-32 हजार रूपये की हुई आमदनी
नारायणपुर, 25 नवम्बर 2020 – व्यक्ति में अगर आगे बढ़ने की इच्छा और लगन हो तो न सिर्फ रूकावटें दूर होती हैं, बल्कि तरक्की के रास्ते खुद-ब-खुद बनते जाते हैं। थोड़े से प्रयास और जागरूकता के चलते नारायणपुर जिले के खरगांव निवासी श्री घस्सूराम सलाम के जीवन स्तर में बदलाव आया है। परम्परागत खेती के बजाय अब वह सब्जी की खेती को अपनाकर बेहतर मुनाफा कमाने लगा है।  सिंचाई का साधन नहीं होने के कारण घस्सूराम की भी हालत लघु एवं सीमांत किसानों जैसी थी। लेकिन मनरेगा के तहत उसके खेत में डबरी निर्माण होने से उसने नए सिरे से खेती-किसानी की शुरूआत की। वह परम्परागत खेती के बजाय अपने एक एकड़ कृषि भूमि में सब्जी भाजी की खेती प्रारंभ कर दिया। सिंचाई की सुविधा होने के कारण अच्छी पैदावार हुई। आमदनी में इजाफा हुआ और परिवार को आर्थिक संबल मिला। सब्जी-भाजी की खेती से उसे इस वर्ष लगभग 30-32 हजार रूपये की आमदनी हुई, इससे उनका उत्साह बढ़ा है। 
आदिवासी किसान घस्सूराम से बातचीत करने पर उसने बताया कि खेती-किसानी का व्यावसाय मुझे विरासत में मिला है। हमारे पूर्वज भी यही काम किया करते थे। परम्परागत खेती करने से कुछ खास उत्पादन नहीं होता था। इसलिए मैने आधुनिक तरीके से व्यावसायिक खेती की ओर रूख किया। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से मिलकर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाआंे के बारे में जानकारी लेकर इन योजनाओं का लाभ लेने पर विचार किया। शासन द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् खेत में डबरी निर्माण किया गया। इससे उसे अब बारहमासी पानी की उपलब्धता होने लगी। इसका उपयोग वह खेती-किसानी में करने लगा। घस्सूराम ने बताया कि खेती-किसानी के काम में उसे उसके परिवार का पूरा सहयोग मिलता है। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी और 5 बच्चे हैं, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं। घस्सूराम अपनी लड़की रेशमा और रीना को अच्छी शिक्षा देकर किसी अच्छे पद पर काबिज देखना चाहता है। 
उद्यानिकी विभाग के अधिकारियांे ने बताया कि आदिवासी किसान घस्सूराम की काम के प्रति लगन और मेहनत को देखकर उसके एक एकड़ खेत में शेड नेट लगाया गया है और एक एकड़ में सूक्ष्म सिंचाई योजना (ड्रिप पद्धति) लगवाई। वह अपने खेत में सब्जी भाजी का उत्पादन कर खेत में बेचकर अच्छी कमाई कर रहा है। उद्यानिकी विभाग द्वारा उसे पैक हाउस योजना का भी लाभ विभाग द्वारा दिया गया हैं जिसमें वह बीज, खाद, दवाईयां, कृषि उपकरण व अन्य उत्पाद को सुरक्षित रखकर लंबे समय तक उसका उपयोग कर रहा है। शासन की योजनाओं का लाभ लेकर घस्सूराम आज क्षेत्र में एक विकासशील कृषक के नाम से प्रसिद्ध हो रहा है। अब दूसरे किसान भी उसे देखकर शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित हो रहे हैं। 
एस.शुक्ल/राहुल/1139
सैनिक स्कूल अंबिकापुर में प्रवेश के लिए 3 दिसम्बर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर 25 नवम्बर 2020-रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थापित सैनिक स्कूल, अंबिकापुर में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 दिसम्बर 2020 है। इसके लिए वेबसाईट ूूूण्ंपेेममण्दजंण्दपबण्पद डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएआईएसएसईईडॉटएनटीएडॉटएनआईसीडॉइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। 
 प्राचार्य सैनिक स्कूल, अंबिकापुर ने बताया कि कक्षा 6 वीं के लिए 100 तथा 9 वीं के लिए 22 रिक्तिया है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र 23 दिसम्बर को जारी किया जायेगा। यह परीक्षा पेन एवं पेपर (ओ.एम.आर.) आधारित एवं बहुविकल्पीय प्रश्न वाले होगें। प्रवेश परीक्षा 10 जनवरी 2021 रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, कांकेर और बस्तर में आयोजित होगी। परीक्षा परिणाम 9 फरवरी 2021 को घोषित किया जायेगा। परीक्षार्थी परीक्षा से संबंधित पुराने प्रश्न पत्र वेबसाइट ूूूण्ंपेेममण्दजंण्दपबण्पद डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटएआईएसएसईईडॉटएनटीएडॉटएनआईसीडॉइन से डाउनलोड कर सकते है। उल्लेखनीय है कि अंग्रेजी माध्यम का यह विद्यालय केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पाठ्यक्रम का अुनसरण करता हैं। इसका प्रमुख ध्येय 10$2 की तैयारी करवाने के साथ-साथ बालकों का सर्वांगीण विकास करना एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के अधिकारी वर्ग में प्रवेश के लिए विधार्थियों को तैयार करना हैं।

Related Articles

Back to top button