खास खबरछत्तीसगढ़मध्यप्रदेश

बड़ी खबर : छग सरकार ने निकाली कई पदों पर भर्ती, वेतन 25-40 हजार, Big news: Chhattisgarh government removed many posts, salary 25-40 thousand,

रायपुर / मध्यप्रदेश / छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी दी जा रही है । ये नौकरियां छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद (chhattisgarh council of science and technology job 2020) की ओर से  दी जा रही है । छत्तीसगढ़  सरकार की ओर से निकाली गई ये भर्ती प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, रिसर्च एसोसिएट, सीनियर रिसर्च फेलो तथा जूनियर रिसर्च फेलो के रिक्त पदों के लिए निकली है।  छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद (chhattisgarh council of science and technology job 2020) की ओर से स्पेस यूज सेंटर ऑफ द साइंस एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल के प्रोजेक्ट के लिए ये नौकरियां दी जा रही है । इन नौकिरयों के लिए स्पीड पोस्ट से आवेदन मंगाए गए हैं । जो कि विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि 17 नवंबर 2020 से 15 दिन के भीतर संबंधित पते पर पहुंच जाना चाहिए ।

पदों का नाम, शैक्षणिक योग्यता तथा वेतन

प्रोजेक्ट का नाम : यूज ऑफ जियोइन्फॉर्मेटिक्स इन रूरल रोड प्रोजेक्ट अंडर पीएमजीएसवाय (कोड नंबर 01)

रिसर्च एसोसिएट-3 – जियोग्राफी/जियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन। मान्यता प्राप्त संस्थान से रिमोट सेंसिंग/  जीआईएस/जियो इन्फोर्मेटिक्स में ट्रेनिंग, वेतन – 40 हजार

सीनीयर रिसर्च फेलो :  जियोग्राफी/जियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन। मान्यता प्राप्त संस्थान से रिमोट सेंसिंग/  जीआईएस/जियो इन्फोर्मेटिक्स में ट्रेनिंग, वेतन – 28 हजार

जूनियर रिसर्च फेलो : जियोग्राफी/जियोलॉजी/कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन। मान्यता प्राप्त संस्थान से रिमोट सेंसिंग/  जीआईएस/जियो इन्फोर्मेटिक्स में ट्रेनिंग। वेतन- 25 हजार

प्रोजेक्टर का नाम : एसआईएस-डीपी अपडेट (प्रोजेक्ट कोड नंबर 2)

रिसर्च एसोसिएट- 3 : जियोग्राफी/जियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन। मान्यता प्राप्त संस्थान से रिमोट सेंसिंग/  जीआईएस/जियो इन्फोर्मेटिक्स में ट्रेनिंग। वेतन-40 हजार।

सीनीयर रिसर्च फेलो : जियोग्राफी/जियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन। मान्यता प्राप्त संस्थान से रिमोट सेंसिंग/  जीआईएस/जियो इन्फोर्मेटिक्स में ट्रेनिंग। वेतन-28 हजार।

प्रोजेक्ट का नाम : लाइवस्टॉक रिसोर्स इनवेंट्री ऑफ छत्तीसगढ़ स्टेट एंड लाइवस्टॉक इन्फोर्मेशन सिस्टम प्रोजेक्ट (कोड नंबर 3)

रिसर्च एसोसिएट-1: जियोग्राफी/जियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन। मान्यता प्राप्त संस्थान से रिमोट सेंसिंग/  जीआईएस/जियो इन्फोर्मेटिक्स में ट्रेनिंग। वेतन-36 हजार।

प्रोजेक्ट नेम : मॉनिटरिंग ऑफ इंटिग्रेटेड वाटरशेड मैनेजमेंट प्रोग्राम प्रोजेक्टस यूजिंग जियो  स्पेटियल टेक्नोलॉजिस (कोड नंबर 4 )

रिसर्च एसोसिएट 1 : जियोग्राफी/जियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन। मान्यता प्राप्त संस्थान से रिमोट सेंसिंग/  जीआईएस/जियो इन्फोर्मेटिक्स में ट्रेनिंग। वेतन-36 हजार।

प्रोजेक्ट नेम : नेशनल वेटलेंड इनवेंट्री एंड एसेसमेंट फेज 2 (कोड नंबर 5)

सीनीयर रिसर्च फेलो जियोग्राफी/जियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन। मान्यता प्राप्त संस्थान से रिमोट सेंसिंग/ जीआईएस/जियो इन्फोर्मेटिक्स में ट्रेनिंग। वेतन-28 हजार।

प्रोजेक्ट नेम : आईपीएफसी, एमएसएमई (कोड नंबर 6)

जूनियर रिसर्च फेलो, वेतन 36 हजार

प्रोजेक्टर नेम: टेक्नोलॉजी विलेज प्रोग्राम काउंसिल्स स्कीम (कोड नंबर 7)

Related Articles

Back to top button