छत्तीसगढ़

नेऊरगाव में नेहरू युवा केंद्र कवर्धा ने किया कोरोना जागरूकता कार्यक्रम*

*नेऊरगाव में नेहरू युवा केंद्र कवर्धा ने किया कोरोना जागरूकता कार्यक्रम*
*कुण्डा न्यूज-*
नेहरू युवा केंद्र कवर्धा छ.ग. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में श्री सौरभ कुमार निषाद जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के कुशल मार्गदर्शन में विकासखंड पंडरिया के ग्राम नेऊरगाव में जय महामाया नवयुवक मंडल नेऊरगाव के युवा मंडल के सहयोग से कोरोना जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नेऊरगाव के बाजार परिसर व गांव के बुजुर्गों और नागरिकों एवं युवा साथियों तथा महिलाओं को जागरूक करते हुए नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के जिला युवा समन्वयक सौरभ कुमार निषाद के द्वारा कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए जागरूकता के विषय पर प्रकाश डालते हुए अपने आप को सुरक्षित रखने का जानकारी सभी लोगों को दिया उन्होंने कहा जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं हमें 2 गज की दूरी का पालन करना होगा मास्क का नियमित रूप से उपयोग करना चहिये समय-समय पर साबुन से हाथ धोना चाहिए संतुलित भोजन करें और दूसरों को जागरूक करें और स्वयं जागरूक रहें। कहते हुए एक – एक डेटॉल साबुन और होम मेड मास्क गांव के बुजुर्गों को व युवा साथियों को वितरण किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन कर रहे पुरुषोत्तम निर्मलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक ब्लॉक पंडरिया ने युवा मंडल के साथियों के द्वारा नेऊरगाव के बाजार परिसर में सभी दुकानदारों को व बाजार परिसर में आए हुए सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराते हुए सभी लोगों को निशुल्क होममेड मास्क का वितरण किया गया। तथा पंपलेट देकर लोगों को कोरोनावायरस महामारी के विषय में जानकारी उस पंपलेट के माध्यम से दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जय महामाया युवा मंडल नेऊरगाव से जितेंद्र चंद्राकर सचिव पप्पू निर्मलकर ईश्वर रजक अध्यक्ष स्वराज साहु कोषाध्यक्ष अजय चंद्राकर नाम नारायण चद्राकर लोकनाथ साहू मनोहर चंद्राकर पर्यावरण संरक्षण युवा मंडल नानापुरी से पुखराज साहू संरक्षक सेवाराम साहु अध्यक्ष उपाध्यक्ष विष्णु यादव सचिव नागेंद्र मोहले राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, नरायण निर्मलकर सचिव ग्राम पंचायत नानापुरी, युवा मंडल के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button