छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा संचालित स्वास्थ्य शिविर में पहुचे आयुक्त

कहा कर्मकारो का अधिक से अधिक पंजीयन कर करें लाभान्वित

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत स्लम क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से शिविर लगाकर लोगों का नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें वहीं दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है! आज निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने संतोषी पारा क्षेत्र के मिलन चौक तथा बालाजी नगर के यादव पारा स्लम बस्ती में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया! निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी उपस्थित रहे! आयुक्त श्री रघुवंशी ने शिविर में चिकित्सकों से चर्चा कर उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली, स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज के लिए किस प्रकार के बीमारी के लोग शिविर में अधिक उपस्थित हो रहे हैं इसके बारे में जानकारी प्राप्त किए! स्वास्थ्य लाभ लेने आए हुए मरीजों से मिलकर उन्हें परीक्षण उपरांत उपलब्ध कराई गई दवाई एवं दवाई की पर्ची का अवलोकन किया! उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर मोबाइल मेडिकल यूनिट शिविर स्थल में पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए! निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने दवाइयों की उपलब्धता, स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पर्याप्त इक्विपमेंट्स को लेकर उपस्थित चिकित्सकों से चर्चा की! संगठित, असंगठित, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकारो का शिविर स्थल के माध्यम से अधिक से अधिक पंजीयन कराने के लिए फार्म वितरण एवं फार्म को जमा कराने के निर्देश दिए! महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने दाई-दीदी क्लीनिक का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दे चुके हैं! मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर में अब तक 2637 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है, जिसमें से 624 मरीजों का लैब टेस्ट शिविर में किया गया, 2330 मरीजों को दवाई का नि:शुल्क वितरण किया गया!

Related Articles

Back to top button