भाजपा प्रत्याशी विजय के लिए कार्यकत्र्ता मांग रहे है वोट
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग। नरेंद्र मोदी को दुबारा प्रधान मंत्री बनाने और दुर्ग के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को जिताने का संकल्प लेते हुए युवाओं ने दुर्ग शहर के वार्ड 25,26 और 27 में जनसंपर्क करते हुए राष्ट्र निर्माण के हेतु आने वाले 23 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर कमल का बटन दबाने की अपील की। यह जनसंपर्क जिला युवा मोर्चा के महामंत्री नितेश साहू के नेतृत्व में किया गया। नितेश साहू ने मोदी की कार्यकाल की खूबी को लोगों को बताते हुए दुर्ग लोक सभा के भारतीयजनता पार्टी प्रत्याशी विजय बघेल कि सरल सहज मिलनसारिता और उनके दुर्ग लोक सभा के सच्चे सेवक साबित होने की बातों को रखते हुए मतदाताओं से वोट की अपील की। जनसंपर्क कार्यक्रम में मदन बढ़ाई, राम रत्नानी, मंगल राजपूत, जीतू नागरे, पीयूष मालवीय,विस्वास, अभिषेख साहू ,अमन ताम्रकार,मोहन केशवानी, ज़ाकिर सिद्दीक़ी,लवकुश ताम्रकार,गणेश सिन्हा, आकाश पाहुजा, विकाश शर्मा, आकाश इसरानी, मनोज बत्रा, अंकित कौरा, विक्की, बब्बू, हर्ष मोहोबिया,अमन कश्यप, प्रियांशु पाण्डवार, मोहित जैन, गोलू ठाकुर, राजा देवांगन,अनिल शर्मा, पवन बाबा, शिवम बाबा, दुर्गेश रामटेके,यशवंत देवांगन,घनश्याम कण्डरा, मोहित ताम्रकर,अखिलेश ,प्रीतम कण्डरा, नरेश मुंडा, हर्षवर्धन,विक्की बलवानी,बब्बू कोटवनी सहित भारी तदात में युवा उपस्थित थे ।