अपराधखास खबर

शादी के 2 दिन पूर्व जीजा साली को लेकर फरार

बारात के स्वागत की थी पूरी तैयारी: मामला पुलिस थाने पहुंचा…

जहां से बारात आने वाली थी, वहां लड़के वालों के यहां सारी तैयारियां हो गईं थीं। पुलिस जीजा और साली की तलाश में जुटी हुई है।

 

सबका संदेश लखनऊ/मुजफ्फरनगर। प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मीरापुर में मोहल्ला नमक मंडी से जीजा अपनी साली को लेकर फरार हो गया। साली की दो दिन बाद शादी होने वाली थी। घटना के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग न लगने पर आरोपी के ससुर ने दामाद के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
कस्बे के एक व्यक्ति द्वारा थाने में दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसका दामाद उसकी छोटी पुत्री (साली) पर बुरी नियत रखता था, उसकी पुत्री की दो दिन बाद शादी होने वाली थी। शादी से पहले ही उसका दामाद साली को बहला-फुसलाकर लेकर फरार हो गया। परिजनों ने दोनों की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। इस घटना को लेकर पूरे मोहल्ले में चर्चा हो रही है।
पीड़ित ससुर ने दामाद के विरूद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उधर जहां से बारात आने वाली थी, वहां लड़के वालों के यहां सारी तैयारियां हो गईं थीं। पुलिस जीजा और साली की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button