खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बीएसपी कर्मचारी सुजाता ने भिलाई का बढ़ाया गौरव
भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रोजेक्ट्स यूटिलिटी में सीनियर स्टॉफ असिस्टेंट के पद पर कार्यरत् श्री सुजीत धर एवं पीजीटी, जेएनवी, बोरई में सेवारत् श्रीमती तन्द्रा धर की सुपुत्री सुश्री सुजाता धर को दो वर्षों के लिए जर्मनी में पीएचडी के तहत रिसर्च करने हेतु प्रतिष्ठित डीएएडी अन्तर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रदान किया गया। विदित हो कि सुश्री सुजाता जीएफजेड पॉट्सडैम, टीयू बर्लिन और आईआईटी कानपुर के साथ एक संयुक्त परियोजना पर काम करेंगी। सुश्री सुजाता धर इस छात्रवृत्ति हेतु भारत से चुने गए 13 छात्रों में शामिल हैं। विदित हो कि प्रतिभाशाली सुश्री सुजाता धर ने अपनी स पूर्ण स्कूली शिक्षा भिलाई में पूर्ण की है। उन्होंने एनआईटी, रायपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की उपाधि प्राप्त की है।