खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

केन्द्र सरकार निभा रही है प्रापर्टी डीलर की भूमिका

नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण करना दुर्भाग्यजनक-धनंजय परिहार

कांग्रेस भाजपा की नब्ज टटोलने भेजा था दोनो राष्ट्रीय पार्टी में 

भिलाई। शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने एक पत्रकारवार्ता में स्पष्ट कहा कि हमारी पार्टी तत्कालिक मध्यप्रदेश व वर्तमान छत्तीसगढ राज्य में 34 सालों लगातार संघर्ष कर रही है। हमने बडे बडे आंदोलन राजधानी दिल्ली, भोपाल, रायपुर सहित अन्य जगहों पर किये। और आगे भी हमारा ये संघर्ष छग की जनता के लिए लगातार जारी रहेगा। हमारी पार्टी का दर्जा मिल सके इसके लिए लगातार हमारा संघर्ष जारी रहेगा। हमारा वोट का प्रतिशत छग राज्य में 2 से 3 प्रतिशत है। नगर पालिका, नगर निगम,पंचायतों में हमारे प्रतिनिधि है। वहीं बस्तर में हमारी अधिक पकड़ है। मुझे यह कहने में कोई संकोच नही है कि हमारी पार्टी कमजोर है, लेकिन हम संघर्ष कर पहले से ही अधिक पार्टी को पावरपुल बनाने की कोशिश करेंगे। राजनीतिक दल सरकारी पैसे से जनता के मत को खरीद रहे हैं, सरकार चाहे कांग्रेस की हो या भाजपा की। सबकी पॉलिसी एक जैसी होती है। बडी बडी बाते करना व जनता को झूठे सपने दिखाना व जनता के आंखों में धूल झोकना इन दोनो राष्ट्रीय कार्यो का काम है जिससे वे सत्ता हथियाते रहे। केन्द्र सरकार प्रापर्टी डीलर की भूमिका निभा रही है। नगर नार स्टील  प्लांट का निजीकरण करना दुर्भाग्यजनक है, जिसका शिवसेना पूरजोर विरोध करती है। स्थानीय आदिवासियों और बेरोजगारों को नौकरी दो, के लिए 14, 15 एव 16 दिसंबर से चारामा से पैदल यात्रा निकाली जायेगी। वहां के हॉट, बाजार में इसके लिए  पर्चे बांटे जायेंगे जिससे वह इसके प्रति जागृत हो सके।

विक्की शर्मा और राजेश तिवारी का जिक्र करते हुए कहा कि ये मेरे बहुत पुराने साथी है, विक्की तो जब मैं जेल में था, मेरे संघर्ष का साथी रहा है और आज भी है। कांग्रेस भाजपा पार्टी की नब्ज टटोलने विक्की शर्मा गये थे। नब्ज टटोल लेने के बाद शिव सेना पार्टी में उनकी रि-ज्वाईनिंग कराया है। विक्की शर्मा को शिव सेना का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है, वह प्रेस एवं सोशल मीडिया का पूरा कार्य  देंखेेंगे। प्रत्येक जिले में वह प्रवक्ता भी नियुक्त करेंगे। अहिवारा में स्थित जे के लक्ष्मी प्लांट भी स्थानीय लोगों को रोजगार दें। चूंकि वहां काम करने वाले 60 प्रतिशत लोग आज भी बाहरी है। जे ले लक्ष्मी सीमेंट प्लांट अपनी व्यवस्था जल्द सुधारे। शिव सेना पूरे प्रदेश में रोजगार स्थापित करने वाले लोगों से 60 प्रतिशत बस्तर में 20 प्रतिशत शहरी में व 20 प्रतिशत अन्य स्कील लोगों की पंजीकृत सूची उद्योग लगाने वाले उद्योग समूहों को सौंपेगी। छत्तीसगढ विधानसभा का घेराव नये साल में 20-21 जनवरी को करेंगे और फरवरी मे ंलोकसभा सत्र के दौरान वहां का भी घेराव हमारे द्वारा किया जायेगा। जामुल, चरोदा और भिलाई के निगमों के चुनाव में हम अपना प्रत्याशी उतारेंगे और किसी भी पार्टी के साथ टाईअप नही करेंगे। छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्थानीय लोगो को रोजगार देने के लिए दो बार ज्ञापन सौंप चुके हैं, इनकी सरकार ने जो वादा किया था कि बेरोजगारी भत्ता 25 सौं रूपये दिया जायेगा उसको पूरा करें। वहीं छग में जो बडे बडे एनिकेट बना है, उसका पानी किसानों को तो एक बूंद पानी भी नही मिल रहा है लेकिन जो बड़े उद्योग समूह है उनको बेचा जा रहा है।

पत्रकारवार्ता में राजेश ठावरे, मधुकर पांडे, शिवराम केशरवानी, सुरेन्द्र यादव, रेशम जांगडे सहित बड़ी संख्या में शिवसेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

विक्की शर्मा फिर आये शिवसेना में 

अपनी नियुक्ति पर विक्की शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी भाजपा का मैं सदस्य नही था, अपने आपको इस पार्टी में असहज महसूस कर रहा था, हमारे नेता धनंजय सिंह परिहार ने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी में काम करने के लिए अपनी एनर्जी लॉस मत करो। इसलिए मैं आज शिवसेना में प्रवेश कर लिया हूं।

Related Articles

Back to top button