लॉकडाउन के बीच स्वरा भास्कर की मां की तबीयत हुई खराब, मुंबई से दिल्ली पहुंचीं एक्ट्रेस । Swara Bhaskar mother suffers fracture actress travels from Mumbai to Delhi by road ps | nation – News in Hindi


स्वरा भास्कर
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते जब पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, तो स्वरा कार से ही अपनी मां को देखने मुंबई (Mumbai) से दिल्ली (Delhi) पहुंच गईं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते जब पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, तो स्वरा कार से ही अपनी मां को देखने मुंबई (Mumbai) से दिल्ली (Delhi) पहुंच गईं. अपनी मां के फ्रैक्चर के बारे में बात करते हुए स्वरा भास्कर ने कहा कि, ‘जैसे ही मुझे पता चला कि मेरी मां गिर गई हैं और उनके हाथ में फ्रैक्चर हो गया है, तो मैं काफी परेशान हो गई. उस समय मुझे कुछ भी समझ ही नहीं आ रहा था. बस यही लग रहा था, कैसे भी करके दिल्ली पहुंच जाऊं, ताकि मैं उनका ख्याल रख सकूं. लॉकडाउन के चलते इतनी जल्दबाजी में दिल्ली पहुंचना नामुमकिन था. जिसके बाद मैंने यात्रा के लिए पास बनवाया.’
स्वरा ने आगे कहा, ‘मैंने फैसला किया कि अब सड़क के रास्ते ही मुंबई से दिल्ली जाऊंगी, इसके बाद मैंने मुंबई से दिल्ली के लिए ट्रैवल करने के लिए आवेदन किया. मुंबई से दिल्ली आना काफी थकान भरा रहा. थोड़ा आराम करने के बाद बाद दो दिन में मैं दिल्ली पहुंच सकी. लॉकडाउन के बीच मुझे सफर की अनुमति मिल गई, इसके चलते मैं आभारी हूं. अब मैं अपने घर पर अपनी मां के साथ हूं. अब जब उनके हाथ में फ्रैक्चर है तो उनके बालों में कंघी करने से लेकर सभी काम में उनकी मदद कर रही हूं.’
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 20, 2020, 10:04 PM IST