खास खबरछत्तीसगढ़

मितानिन दिवस के अवसर पर नगर पंचायत बोड़ला में नगर की मितानिनों को श्रीफल एवं साड़ी देकर सम्मानित किया गया।


कवर्धा: जीवन यादव ( सबका संदेश) मितानिन दिवस के अवसर पर नगर पंचायत बोड़ला में नगर की मितानिनों को श्रीफल एवं साड़ी देकर सम्मानित किया गया।

मितानिन दिवस पर आज नगर पंचायत बोड़ला में सम्मान समारोह आयोजित कर अतिथियों के द्वारा नगर के मितानिनों को साड़ी व श्रीफल से सम्मान किया गया। नगर पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष महोदया श्रीमती सावित्री साहू ने सभी मितानिनों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और साडी एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मितानिनों का कार्य नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण व अहम होता हैं। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है। इस मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी, कांग्रेस के वरिष्ठ मनमोहन अवस्थी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजमत उल्लाह खान,पार्षदगण,सभापति, नगरवासी सहित ग्रामीण बडी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button